नूंह: भिवानी से चला आयशर कैंटर जिले में प्रवेश होने को बाद चोरी हो गया. आयशर कैंटर 29 लाख रुपए की कीमत के पीतल कैन से भरा हुआ था. पुलिस ने चोरी हुआ आयशर कैंटर तो बरामद कर लिया, लेकिन आयशर कैंटर में रखा 29 लाख रुपए का सामान गायब हो गया. पुलिस ने इस मामले में आयशर कैंटर मालिक और ड्राइवर के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया हैं.
कंपनी के कर्मचारी विपिन कुमार ने चोरी हुए सामान के पीछे आयशर कैंटर मालिक अब्दुल वहीद पुत्र अख्तर हुसैन निवासी मोहम्मद बास थाना फिरोजपुर झिरका और ड्राइवर मुबीन अहमद का हाथ बताया हैं. पुलिस ने कंपनी कर्मचारी विपिन कुमार की शिकायत पर वाहन मालिक अब्दुल वहीद और ड्राइवर मुबीन अहमद के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत 25 अगस्त को मुकदमा दर्ज कर लिया.