नूंह:कोरोना वायरस से निपटने के लिए पूरा देश एकजुट दिखाई दिया. जनता कर्फ्यू के दौरान जहां बाजार-दुकान पूरी तरह से बंद रहे. वहीं पीएम नरेंद्र मोदी की अपील का असर पेट्रोल पंप संचालकों पर भी देखने को मिला. मेवात जिले के अधिकतर पेट्रोल पंप पूरी तरह से बंद रहे. पेट्रोल पंप संचालकों ने इस दिन किसी भी गाड़ी और दोपहिया वाहन में पेट्रोल डीजल नहीं भरने का फैसला लिया है.
पेट्रोल पंपकर्मी वैसे पेट्रोल पंप पर मौजूद रहे, लेकिन उन्होंने किसी को भी इस दिन डीजल- पेट्रोल नहीं भरा. वैसे तो जनता कर्फ्यू की वजह से चंद वाहन ही सड़कों पर निकले, लेकिन अगर किसी को डीजल और पेट्रोल पंप की जरूरत पड़ी तो पेट्रोल पंप कर्मियों ने उन्हेंने देखते ही हाथ हिलाकर पेट्रोल-डीजल भरने से साफ मना कर दिया.