हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

नूंह ड्यूल डेस्क घोटाला मामला: विजिलेंस विभाग की तोबड़तोड़ कार्रवाई जारी, रडार पर कई भ्रष्ट अधिकारी - जिला शिक्षा अधिकारी रामफल धनखड़

नूंह में ड्यूल डेस्क घोटाला मामले (dual desk scam case in nuh) में विजिलेंस विभाग की ताबड़तोड़ कार्रवाई से शिक्षा विभाग में भय का माहौल है. शिक्षा विभाग के कई अधिकारी विजिलेंस के खौफ से भूमिगत बताए (Corrupt officers on Vigilance radar) जा रहे हैं. विजिलेंस विभाग की टीम लगातार भ्रष्ट अधिकारियों के ठिकानों पर छापे मार रही है. जिला शिक्षा अधिकारी रामफल धनखड़ को कोर्ट में पेश किया गया.

नूंह ड्यूल डेस्क घोटाला मामला
dual desk scam case in nuh

By

Published : Jan 4, 2023, 8:59 PM IST

Updated : Jan 4, 2023, 9:17 PM IST

भ्रष्ट अधिकारियों के ठिकानों पर विजिलेंस की छापेमारी

नूंह:ड्यूल डेस्क घोटाला मामले में (dual desk scam case in nuh) विजिलेंस की कार्रवाई जारी है देर रात टीम ने बड़ी कार्रवाई करते हुए तावडू ब्लॉक शिक्षा अधिकारी रमेश मलिक को नगर के वार्ड नंबर 12 खटीक मोहल्ला निवास स्थान से हिरासत में ले लिया है. मिली जानकारी के मुताबिक इस मामले में अभी कई अधिकारी विजिलेंस के रडार पर हैं. खंड शिक्षा अधिकारी तावडू को कोर्ट में पेश कर दो दिन के पुलिस रिमांड (Corrupt officers on Vigilance radar) पर लिया गया है.

बता दें कि ड्यूल डेस्क खरीद मामले में मंगलवार को नूंह से जिला शिक्षा अधिकारी रामफल धनखड़ नूंह की सबसे पहले गिरफ्तारी हुई थी. उसके बाद से ही विजिलेंस विभाग की टीम अन्य अधिकारियों को दबोचने के लिए तलाश में जुटी हुई थी. जिसके बाद टीम ने खंड शिक्षा अधिकारी तावडू रमेश मलिक को गिरफ्तार (block education officer Tawdu arrested) कर एक बड़ी कामयाबी हासिल की है.

भ्रष्ट अधिकारियों पर विजिलेंस का शिकंजा

सूत्रों ने बताया कि मामले में अभी जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी मुकेश यादव की गिरफ्तारी भी जल्द हो सकती है. विजिलेंस विभाग की ताबड़तोड़ कार्रवाई से शिक्षा विभाग में भय का माहौल है. शिक्षा विभाग के कई अधिकारी विजिलेंस के खौफ से भूमिगत बताए जा (Corrupt officers on Vigilance radar) रहे हैं. विजिलेंस विभाग की टीम लगातार भ्रष्ट अधिकारियों के ठिकानों पर छापे मार रही है. जयपाल इंस्पेक्टर विजिलेंस विभाग नूंह ने कहा कि मामले की जांच अभी चल रही है.

जिला शिक्षा अधिकारी रामफल धनखड़ को कोर्ट में पेश किया गया. रामफल धनखड़ को एक दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया है. अभी मामले में डीईओ नूंह से पूछताछ जारी है. शिक्षा विभाग ने अभी जिला शिक्षा अधिकारी पर कोई विभागीय कार्रवाई नहीं की है. रामफल धनखड़ डीईओ को नूंह से विजिलेंस की टीम ने ड्यूल डेस्क रिश्वत मामले में नूंह से गिरफ्तार किया था.

ये भी पढ़ें:नूंह में ड्यूल डेस्क घोटाला: अब तावडू के खंड शिक्षा अधिकारी गिरफ्तार

एचसीएस वकील अहमद को एक दिन रिमांड अवधि पूरा होने के बाद कोर्ट में पेश किया गया. कोर्ट ने दोनों पक्षों की दलील सुनने के बाद एचसीएस अधिकारी वकील अहमद एवम उनके साथ ही गिरफ्तार किए गए उनके भाई को न्यायिक हिरासत में भेजने का (Corrupt officers on Vigilance radar) आदेश दिया. एचसीएस वकील अहमद पर आरोप है कि जिला परिषद चुनाव में महिला उम्मीदवार को जिताने की एवज में लगभग दस लाख के करीब रिश्वत मांगी थी. विजिलेंस इंस्पेक्टर रणबीर सिंह ने बताया की इसमें अभी और गिरफ्तारी बकाया है.

ये भी पढ़ें:विजिलेंस टीम ने एचसीएस अधिकारी को दबोचा, जिला परिषद चुनाव में जिताने की एवज में मांगी 10 लाख की रिश्वत

Last Updated : Jan 4, 2023, 9:17 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details