नूंह: डीटीपी बिनेश कुमार ने इनेलो नेता और उसके साथियों पर हाथापाई करने का आरोप लगाया है. इस मामले में डीटीपी बिनेश ने नूंह पुलिस को लिखित में शिकायत दी है. डिस्ट्रिक्ट टाउन एंड प्लानर ऑफिसर बिनेश कुमार ने बताया कि उपायुक्त के आदेश पर उनकी तरफ से अवैध संपत्तियों पर जेसीबी के जरिए तोड़फोड़ की कार्रवाई जा रही थी. इस कार्रवाई में बिनेश को ड्यूटी मजिस्ट्रेट के तौर पर नियुक्त किया गया था.
उन्होंने बताया कि हिरमथला गांव नूंह में करीब साढ़े 4 एकड़ की अवैध कॉलोनी पर पीला पंजा चलाया गया. इसके बाद वो छापड़ा और गजरपुर गांव में अवैध प्लॉटिंग पर कार्रवाई करने गए. छापड़ा गांव में करीब 9 एकड़ और गजरपुर गांव में करीब साढ़े चार एकड़ जमीन पर अवैध कॉलोनी थी. जिसको कार्रवाई कर गिराया गया. इसके बाद उनकी टीम पुलिस बल के साथ कुंडली मानेसर पलवल एक्सप्रेसवे के साथ लगते रेवासन गांव पहुंची.