नूंह: पुन्हाना ब्लॉक के तीन गावों में डीटीपी ने बुधवार को कार्रवाई की. इस कार्रवाई के दौरान डीटीपी की टीम ने 24 एकड़ जमीन को मुक्त कराया. टीम ने कार्रवाई के दौरान तीन अवैध कॉलोनियों पर बुलडोजर चलाया और इन कॉलोनियों के लिए बनाई गई बाउंड्री वॉल और रास्तों को धवस्त कर दिया.
नूंह में अवैध कॉलोनियों पर डीटीपी की कार्रवाई के दौरान बुलडोजर से 22 डीपीसी, एक बाउंड्री वॉल और रास्तों को तोड़ा गया. नूंह में डीटीपी की कार्रवाई के बारे में जानकारी देते हुए नूंह जिला नगर योजनाकार बिनेश कुमार ने बताया कि उनकी टीम ने पुन्हाना ब्लॉक के तीन गावों में विकसित की जा रही अवैध कालोनियों पर कार्रवाई की है. इस दौरान डीटीपी की टीम के साथ भारी पुलिस फोर्स मौजूद रहा.
पढ़ें :नूंह में जिला नगर योजनाकार विभाग की कार्रवाई, रूपाहेड़ी व रेवासन में अवैध प्लाटिंग पर चलाया पीला पंजा
डीटीपी की इस कार्रवाई से अवैध कॉलोनी काटने एवं इनके प्लाट लेकर निर्माण करने वालों में हड़कंप मच गया है. डीटीपी एवं उनकी टीम ने पुन्हाना थानांर्तगत गांव पैमाखेड़ा, बासदल्ला एवं ठेक में भूस्वामियों द्वारा 24 एकड़ में काटी गई तीन अवैध कालोनियों में कार्रवाई करते हुए 22 डीपीसी, एक बाउंड्रीवाल को तोड़ने के साथ-साथ इनमें बने कच्चे एवं पक्के रास्तों को भी जगह-जगह से बुलडोजर से खुदवा दिया.
पढ़ें :इंश्योरेंस पॉलिसी रिन्यू करने के बहाने करते थे ठगी, 6 आरोपी चढ़े पुलिस के हत्थे
डीटीपी की इस कार्रवाई को देखने के लिए लोगों की भीड़ जमा हो गई. मौके पर मौजूद भारी पुलिस बल के कारण डीटीपी को कार्रवाई के दौरान किसी तरह के विरोध का सामना नहीं करना पड़ा. डीटीपी बिनेश कुमार ने कहा कि नूंह में अवैध कॉलोनी विकसित नहीं होने दी जाएगी. अवैध कॉलोनियों के निर्माणों पर भविष्य में भी इस तरह की कार्रवाई जारी रहेगी.