हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

नूंह में 14 किलो गांजे के साथ नशा तस्कर गिरफ्तार - नूंह 14 किलो गांजा मिला

गुप्त सूचना के आधार पर नूंह पुलिस ने 14 किलो गांजे के साथ नशा तस्कर को गिरफ्तार किया है. आरोपी से पूछताछ की जा रही है.

drug smuggler arrested with 14 kg of ganja in nuh
नूंह में 14 किलो गांजे के साथ नशा तस्कर गिरफ्तार

By

Published : Jun 10, 2020, 2:23 PM IST

नूंह: जिले में बढ़ रहे नशाखोरी पर लगाम लगाने के लिए नूंह पुलिस की ओर से लगातार अभियान चलाया जा रहा है. इसी के तहत तावडू अपराध शाखा के प्रभारी के नेतृत्व में गठित टीम ने नशा तस्कर को 14 किलो 940 ग्राम गांजे के साथ गिरफ्तार किया है. साथ ही पुलिस ने नशा तस्कर के पास से बाइक भी बरामद की है.

पुलिस ने बताया कि उन्हें सूचना मिली थी कि एक नशा तस्कर बिना नंबर प्लेट की बाइक से गांजा ले जा रहा है. इस पर तुरंत कार्रवाई करते हुए पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और नशा तस्कर को रंगे हाथ गिरफ्तार किया गया. पुलिस ने नशा तस्कर के खिलाफ मामला दर्ज कर इसे जेल भेज दिया है.

सीआईए तावडू इंचार्ज राकेश कुमार ने बताया कि उनकी टीम गश्त के दौरान ढिढारा बस अड्डे पर मौजूद थी. उसी दौरान गुप्त सूचना पर तावडू बाईपास पेट्रोल पंप के पास नाकाबंदी की गई.

करीब 15 मिनट बाद एक बिना नंबर प्लेट के बाइक सोहना तावडू बाईपास की तरफ से आती दिखाई दी. सीआईए स्टाफ तावडू ने रुकने का इशारा किया और मोटरसाइकिल चालक को साथ ही कर्मचारियों की सहायता से काबू किया गया.

ये भी पढ़िए:बछड़ी से कुकर्म करने वाला मिला कोरोना पॉजिटिव, अस्पताल से पीपीई किट पहन हुआ फरार

पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम मुकीम पुत्र खुर्शीद निवासी सालाका गांव बताया है. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ थाना शहर तावडू में मुकदमा दर्ज किया है. आरोपी मुकीम से गहनता से पूछताछ की जा रही है. जल्द ही उसे कोर्ट में पेश किया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details