नूंह: जिला पुलिस ने विशेष नशा विरोधी अभियान के तहत नूंह सदर थाना एसएचओ अजयवीर सिंह के नेतृत्व में गठित टीम ने बुधवार को एक नशा तस्कर को 42 किलो 320 ग्राम गांजा पत्ती व एक टोयोटा कार सहित गिरफ्तार (drug paddler arrested in nuh) किया है. जब्त नशीला पदार्थ गांजा पत्ती की कीमत लाखों रुपये आंकी गई है. नूंह मुख्यालय डीएसपी सुधीर तनेजा ने बताया कि जयसिंहपुर चौकी इंचार्ज किताब सिंह की टीम चौकी के सामने नाकाबंदी पर मौजूद थी. इस दौरान सूचना मिली कि करन पुत्र रोहतास निवासी गांव कासीपुर जिला पलवल व इस्लाम निवासी चुऊण नंगला नशीला पदार्थ बेचने का कार्य करते हैं, वे टोयोटा कार में गांजा बेचने उजीना नूंह की तरफ से पलवल जा रहे हैं.
सूचना पर पुलिस ने नाकाबंदी कर कार चालक करन उर्फ बंटी को काबू कर लिया जबकि टोयोटा कार में पीछे बैठा दूसरा व्यक्ति मौके का फायदा उठाकर गाड़ी से उतरकर भाग गया. कार की डिग्गी की तलाशी के दौरान प्लास्टिक के कट्टे के अंदर 4 पैकेटों में 42 किलो 320 ग्राम गांजा पत्ती बरामद हुई. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर थाना सदर नूंह में मुकदमा दर्ज किया. पुलिस ने आरोपी को बुधवार कोर्ट में पेश किया. जिसके बाद आरोपी को पुलिस रिमांड पर भेज दिया.