हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

नूंह में पानी की कमी से सूखे 'कंठ', सिंचाई के लिए भी नहीं कोई साधन, भयावह हुई समस्या

हरियाणा के नूंह जिले में जलसंकट गहरा रहा है. यहां तालाब और नहरों का पानी गहरा और खारा हो रहा है. लोग गंदे जोहड़ों का पानी प्रयोग कर रहे हैं.

By

Published : May 18, 2019, 12:59 PM IST

जल संकट (फाइल फोटो)

नूंह: बरसात कम होने से देशभर में पानी का संकट गहराता रहा है. इस समय हरियाणा का नूंह जिला पानी की कमी के कारण कई तरह की किल्लतों से जूझ रहा है. यहां आदमी के साथ जानवर भी पानी न मिलने के कारण बैचेन हैं.

नूंह के खंड नगीना में भारी पानी की किल्लत हो रही है. यहां सिंचाई के लिए कोई साधन उपलब्ध नहीं है. पानी की कमी से स्थिति भयावह हो गई है. तालाब, नहर सूख गए हैं. लोगों के पास पीने तक का पानी नहीं है. जलस्तर गहरा और खारा होता जा रहा है.

जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के सेवानिवृत चीफ इंजीनियर एवं पौंड अथॉरिटी हरियाणा के सदस्य सचिव ने बताया कि यहां मीठा पानी अरावली पर्वत की तलहटी के गांवो से निकलता था. अब यह पानी गहरा और खारा होता जा रहा है.

जल संकट से जूझ रहा नूंह

हरियाणा के 50 फीसदी हिस्सों में नहर उपलब्ध हैं. हालात ऐसे रहे तो 2020 से 2025 तक के बीत अच्छे संकेत नहीं रहेंगे. इससे नूंह जिले में सूखा का स्तर और ऊपर आ सकता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details