नूंह: बरसात कम होने से देशभर में पानी का संकट गहराता रहा है. इस समय हरियाणा का नूंह जिला पानी की कमी के कारण कई तरह की किल्लतों से जूझ रहा है. यहां आदमी के साथ जानवर भी पानी न मिलने के कारण बैचेन हैं.
नूंह के खंड नगीना में भारी पानी की किल्लत हो रही है. यहां सिंचाई के लिए कोई साधन उपलब्ध नहीं है. पानी की कमी से स्थिति भयावह हो गई है. तालाब, नहर सूख गए हैं. लोगों के पास पीने तक का पानी नहीं है. जलस्तर गहरा और खारा होता जा रहा है.