हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

दहेज में स्विफ्ट कार नहीं दी तो ससुराल वालों ने बहू को फंदे पर लटकाया, मारपीट का भी आरोप - नूंह क्राइम न्यूज

नूंह मालब गांव में दहेज हत्या का मामला (Dowry Murder Case) सामने आया है. परिजनों का आरोप है कि ससुराल पक्ष के लोगों ने उनकी बेटी की पीट-पीट कर हत्या कर दी.

Dowry Murder Malab Village Nuh
Dowry Murder Malab Village Nuh

By

Published : Jul 12, 2021, 8:00 AM IST

नूंह: जिला नूंह के मालब गांव में दहेज हत्या (Dowry murder in nuh) का मामला सामने आया है. मृतका के परिजनों ने ससुराल पक्ष के लोगों पर आरोप लगाया कि उन्होंने आठ महीने की गर्भवती बहू की पीट-पीट कर हत्या कर दी. बाद में उसे फांसी पर लटका दिया. पुलिस ने पीड़ित पक्ष की शिकायत पर ससुराल पक्ष के सात लोगों के खिलाफ दहेज हत्या का मामला दर्ज किया है. फिलहाल आरोपी पुलिस की गिरफ्त से बाहर हैं.

पुलिस को दी शिकायत में परिजनों ने कहा कि उन्होंने शाहिना की शादी करीब 5 साल पहले मुस्लिम रीतिरिवाज अनुसार मोमिन पुत्र साहब खान से की थी. उन्होंने अपनी हैसियत के हिसाब से दहेज भी दिया था. शादी के वक्त 32 हजार रुपये नकद, एक बाइक, फ्रिज, वॉशिंग मशीन, तकरीबन दो किलो चांदी के जेवरात और 20 ग्राम सोना दिया था. इतना ही नहीं छूछक में 50 हजार रुपये भी दिए.

परिजनों का आरोप है कि ससुराल पक्ष के लोग दहेज में एक लाख रुपये के अलावा स्विफ्ट गाड़ी की मांग पर अड़े रहे. इतना सब कुछ मिलने के बाद भी ससुराल पक्ष के लोग दहेज से खुश नहीं थे. ससुराल पक्ष के लोग शाहिना को दहेज के लिए तंग करते थे. उन्होंने कई बार उसे जान से मारने की कोशिश भी की. पीड़ित पक्ष का कहना है कि 10 जुलाई को शाहिना के ससुराल से किसी का फोन आया कि आपकी बेटी की हत्या कर दी है.

ये भी पढ़ें- हरियाणा में शराब कारोबारी की बीजेपी नेता से हुई झड़प, पुलिस की मौजूदगी में नेता पर किया हमला

जब शाहिना के परिजन उसकी ससुराल पहुंचे तो उनकी बेटी चारपाई पर मृत अवस्था में पड़ी. पीड़ित परिवार का आरोप है कि पहले तो उनकी बेटी के साथ मार-पिटाई की गई. बाद में उसे फांसी पर लटका दिया. परिजनों के मुताबिक शाहिना आठ महीने की गर्भवती थी. उसके पास दो साल का बेटा भी था. वहीं पुलिस का कहना है कि मामले में सख्त कार्रवाई की जाएगी. जो भी दोषी होगा उसे बख्शा नहीं जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details