हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

नूंह में हुए दोहरे हत्याकांड और गैंगरेप मामला: CBI ने मांगा फिर दो महीने का समय - hindi samachar

हत्याकांड के बाद हरियाणा पुलिस ने 4 लोगों को गिरफ्तार किया गया. वहीं मामले की जांच मिलने के बाद सीबीआई की तरफ से भी चार और युवकों को इस पूरे मामले में गिरफ्तार किया गया था.

नूंह में हुए दोहरे हत्याकांड और गैंगरेप मामला

By

Published : Jul 6, 2019, 12:01 AM IST

नूंह: जिले में हुए दोहरे हत्याकांड और गैंगरेप मामले में सीबीआई ने जांच पूरी करने के लिए फिर 2 महीने का और समय मांगा है. इससे पहले भी सीबीआई की तरफ से समय की मांग की गई थी.

क्लिक कर देखें वीडियो

दरअसल इस पूरे हत्याकांड के बाद हरियाणा पुलिस की तरफ से 4 लोगों को गिरफ्तार किया गया था. वहीं मामले की जांच मिलने के बाद सीबीआई की तरफ से भी चार और युवकों को इस पूरे मामले में गिरफ्तार किया गया था. अब इस मामले में सीबीआई ये स्पष्ट नहीं कर पा रही है कि पुलिस द्वारा गिरफ्तार किए गए युवक आरोपी हैं या उनकी तरफ से गिरफ्तार किए गए युवकों ने ही मर्डर किया है.

ये भी पढ़ें- रोहतक में बजट को लेकर मिला-जुला रिएक्शन, एक लाख के मुद्रा लोन की तारीफ

याचिकाकर्ता के वकील प्रदीप रापड़िया के अनुसार सीबीआई की तरफ से बार-बार इस मामले में समय मांगा जा रहा है. उन्होंने कहा कि सीबीआई की तरफ से 2 महीने के लिए फिर समय मांगा गया है. प्रदीप रापड़िया के अनुसार हाईकोर्ट ने पुलिस द्वारा गिरफ्तार किए गए युवकों को पहले ही अंतरिम जमानत दे चुका है. उनकी तरफ से रेगुलर बेल अप्लाई की गई थी जिस पर अभी तक सीबीआई सबूत पेश नहीं कर पाई है.

गौरतलब है कि ये मामला 24 अगस्त 2016 का है. इस मामले में पुलिस ने चार युवकों को गिरफ्तार किया था, मगर अभी तक स्पष्ट नहीं हो पाया रहा है कि क्या पुलिस की तरफ से गिरफ्तार किए गए युवक ही इस मामले में असली गुनाहगार हैं. वहीं मामले की अगली सुनवाई 11 सितंबर को होगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details