नूंह:निमोनिया जानलेवा बीमारी है. 0 से 5 वर्ष तक के बच्चे इस जानलेवा बीमारी का अक्सर शिकार हो जाते हैं. इस बीमारी को जड़ से समाप्त करने के लिए केंद्र और राज्य सरकार की मिलकर काम कर रही है. गुरुवार को अल-आफिया सामान्य अस्पताल मांडीखेड़ा में गुरुग्राम, फरीदाबाद, पलवल और नूंह जिले की टीमों को प्रशिक्षण दिया गया. राज्य के 4 जिलों की प्रत्येक टीम में 5-5 चिकित्सक एवं स्वास्थ्य कर्मचारी इस प्रशिक्षण शिविर में भाग ले रहे हैं.
शुक्रवार को राजकीय शहीद हसन खान मेवाती मेडिकल कॉलेज नल्हड़ में भी प्रशिक्षण दिया जाएगा. दो दिवसीय प्रशिक्षण का आयोजन नूंह जिले में किया जा रहा है. इसके बाद रोहतक, हिसार और करनाल में दो-दो दिवसीय प्रशिक्षण शिविर रखा जाएगा. जिसमें चिकित्सकों को निमोनिया से निपटने के लिए गुर सिखाए जाएंगे.
ये भी पढे़ं-नूंह स्वास्थ्य विभाग के पास भरपूर मात्रा में उपलब्ध है निमोनिया की वैक्सीन