हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

CORONA की जंग में डॉक्टर्स बने योद्धा , लगातार 18 घंटे निभा रहे ड्यूटी - Doctors continuously duty CORONA nuh

कोरोना महामारी की जंग में स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी और कर्मचारी 18 से 20 घंटे दिन-रात काम कर रहे हैं. ये लोग बिना रुके लगातार अपनी ड्यूटी दे रहे है. नूंह में इन डॉक्टर्स और कर्मचारियों के सम्मान में तालियां बजवाई गई.

Doctors doing continuously 18 hours duty in battle of CORONA in nuh
Doctors doing continuously 18 hours duty in battle of CORONA in nuh

By

Published : Apr 6, 2020, 8:52 PM IST

नूंह: मेवात में कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग अलर्ट हो गया है. स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी और कर्मचारी 18 से 20 घंटे दिन-रात काम कर रहे हैं. ये कर्मचारी बिना रुके लगातार अपनी ड्यूटी दे रहे है.

सिविल सर्जन डॉ. वीरेंद्र सिंह यादव ने अपने डॉक्टरों और अन्य स्टाफ को अपने कार्यालय के परिसर में बुलाया. इस दौरान उन्होंने डॉक्टर और अन्य स्टाफ के कर्मचारियों की हौसला अफजाई करते हुए उनके सम्मान में तालियां बजाई. लगातार काम करने की वजह से कई डॉक्टर्स और कर्मचारी आराम नहीं कर पा रहे है.

ये भी जानें- ईटीवी की खबर का असर हुआ है सब्जी मंडी में बनवाई सोशल डिस्टेंस के लिए गोल घेरे

अपने सीनियर को इस तरह का व्यवहार करते देख सभी के चेहरे पर मुस्कान लौट आई. इस दौरान सभी ने सोशल डिस्टेंसिंग का भी ख्याल रखा. सिविल सर्जन डॉ वीरेंद्र सिंह यादव ने कहा कि हम सभी के लिए कोरोना महामारी एक चुनौती है, जिसे हम लोग पार पा लेगें.

उन्होंने बताया कि सभी स्टाफ 18 से 20 घंटे काम कर रहा है. ऐसे में अधिकारियों व कर्मचारियों में जोश- जज्बा भरना और इसी तरह तालियां बजाकर उनका सम्मान किया जाना चाहिए. उन्होंने पुष्टि करते हुए कहा कि अब कोरोना वायरस मरीजों की संख्या 14 हो गई हैं. यहां विदेशी कोरोना मरीज अधिक हैं.

गौरतलब है कि कोरोना जैसी महामारी से लड़ने के लिए स्वस्थ्य विभाग, डॉक्टर्स की टीम, सफाई कर्मचारी, पुलिस प्रशासन अपनी अहम भूमिका निभा रहे है. कई डॉक्टर्स तो इलाज के दौरान ही कोरोना से पीड़ित हो रहे है. मानसिक तनाव को दूर करने के लिए ये एक अच्छी पहल है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details