हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

नूंह: फर्जी अल्ट्रासाउंड मशीन से लोगों का इलाज करने वाला डॉक्टर गिरफ्तार - नूंह क्राइम न्यूज

स्वास्थ्य विभाग टीम को गहनता से जांच करने के बाद पता चला है कि इससे पहले भी आरोपी कई बार इस तरह के मामलों में जेल जा चुका है और आज भी उसके ऊपर केस चल रहा है.

nuh fake ultrasound machine
फर्जी अल्ट्रासाउंड मशीन से लोगों का इलाज करने वाला डॉक्टर गिरफ्तार

By

Published : Jan 20, 2021, 9:13 PM IST

नूंह: जिले के तेड गांव में पिछले काफी लंबे समय से फर्जी अल्ट्रासाउंड मशीन से लोगों का इलाज करने वाले डॉक्टर को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. इतना ही नहीं इमरान क्लीनिक में चलाई जा रही फर्जी मशीन में अन्य सामान को स्वास्थ्य विभाग की टीम ने कब्जे में ले लिया है.

इस मामले को लेकर डॉ. आशीष सिंगला डिप्टी सिविल सर्जन और डॉ. पंकज वत्स डिप्टी सिविल सर्जन की टीम को सूचना मिली कि तेड गांव में डॉक्टर इमरान फर्जी मशीन के सहारे लोगों का अल्ट्रासाउंड इत्यादि करते हैं. जिस पर फर्जी ग्राहक तैयार करके भेजा गया और अल्ट्रासाउंड करते समय स्वास्थ्य विभाग की टीम ने डॉक्टर को रंगे हाथों दबोच लिया.

फर्जी अल्ट्रासाउंड मशीन से लोगों का इलाज करने वाला डॉक्टर गिरफ्तार

डॉक्टरों की टीम के साथ एसएचओ पिनगवां चंद्रभान और उनकी टीम भी मौजूद थी. पिनगवां पुलिस ने गिरफ्तार कर आरोपी को कोर्ट में पेश किया जहां से उसे जेल भेज दिया गया है. मामले में पुलिस ने बयानों के आधार पर साबिर, तारीफ, अनीश, अजरुद्दीन, डॉ. अनुराग, डॉ. फारुख को नामजद किया गया है.

ये भी पढ़ें:पलवल में एक और बेटी चढ़ी दहेज की बली, ससुराल पक्ष के खिलाफ मामला दर्ज

स्वास्थ्य विभाग टीम को गहनता से जांच करने के बाद पता चला है कि इससे पहले भी आरोपी कई बार इस तरह के मामलों में जेल जा चुका है और आज भी उसके ऊपर केस चल रहा है. इस मामले में डॉ. पंकज वत्स ने पत्रकारों से बातचीत के दौरान जानकारी दी कि स्वास्थ्य विभाग ने पुलिस के सहयोग से आरोपियों पर सख्त कार्रवाई की है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details