हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

नूंह: बैडमिंटन चैंपियनशिप में बच्चों ने दिखाया दम - Childrens won medals in all classes

बैडमिंटन चैंपियनशिप के समापन पर जिला उपायुक्त विवेक पदम सिंह शामिल हुए. सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चों ने सभी वर्गों में पदक हासिल किए.

विजेताओं को सम्मानित किया

By

Published : Aug 19, 2019, 11:17 AM IST

नूंह: जिले में दो दिन चले बैडमिंटन चैंपियनशिप के समापन पर विवेक पदम सिंह आईएएस (अतिरिक्त जिला उपायुक्त) मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए. इस प्रतियोगिता का आयोजन मेवात जिला बैडमिंटन असोसिएशन की तरफ से किया गया था. जिसे सफल बनाने में एस आर एफ फाउंडेशन का बहुत सहयोग रहा. इस प्रतियोगिता में नूंह जिले के अलग-अलग खण्डों के खिलाड़ियों ने विभिन्न वर्ग अंडर-13,15,17,19, सीनियर व वेटर्न में भाग लिया.

विजेताओं को सम्मानित करते जिला उपायुक्त

प्रतियोगिता में खास बात ये रही कि सरकारी स्कूलों में पढ़ने वालों बच्चों ने सभी वर्गों में गोल्ड, सिल्वर, ब्रोंज मेडल जीत कर अपने-अपने गांव का नाम रोशन किया. जिला उपायुक्त ने कहा कि सरकारी स्कूलों के बच्चों ने अच्छी पोजीशन हासिल की है.

गांव का नाम किया रौशन

इस प्रतियोगिता में बाल वर्ग के सिंगल्स में गोल्ड मेडल, अंडर-13 में दिलशाद (एसपी नंगली), अंडर-15 में शाहिद ने हासिल किया. तो बालिका वर्ग के सिंगल्स में गोल्ड मेडल, अंडर-13 में रौनक (रोजकामेव), अंडर-15 में तस्लीमा (घासेड़ा), अंडर-17 में पिंकी(घासेड़ा) ने हासिल किया. सीनियर वर्ग में गोल्ड मेडल वसीम अकरम (नूंह) और सिल्वर मेडल कुंदन (नूंह) ने अपने नाम किया. वेटर्न वर्ग में आबिद दनीबास को गोल्ड मेडल व अनिल कुंडू ने सिल्वर मेडल प्राप्त किया.

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details