हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

परीक्षा पर चर्चाः फिरोजपुर झिरका का व्योमेश पीएम मोदी से करेगा सवाल - परीक्षा पे चर्चा पीएम मोदी

बेटा व्योमेश पीएम नरेंद्र मोदी से पूछेगा कि खेलो इंडिया कार्यक्रम में सुधार की क्या गुंजाइश है. परीक्षा के समय तनाव को कैसे दूर करना है. गरीब बच्चों को कैसे प्रोत्साहन दिया जाना चाहिए. इस तरह के बहुत से सवाल उनके दिमाग में हैं.

vyomesh
vyomesh

By

Published : Jan 19, 2020, 3:29 PM IST

नूंहः पीएम नरेंद्र मोदी से सोमवार को तालकटोरा स्टेडियम नई दिल्ली में होने जा रहे परीक्षा पे चर्चा कार्यक्रम में मेवात मॉडल स्कूल फिरोजपुर झिरका में नवीं कक्षा के छात्र व्योमेश प्रधानमंत्री से सवाल पूछेंगे.

व्योमेश के चयन से उनकी माता-पिता की खुशी का कोई ठिकाना नहीं है. व्योमेश के चयन पर बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है. अब चंद घंटे बचे हैं, जब पीएम मोदी के सामने देशभर से परीक्षा पे चर्चा करने वाले 2 हजार छात्र-छात्रा मौजूद रहेंगे. व्योमेश भी इस दौरान पीएम नरेंद्र मोदी से रूबरू होंगे.

परीक्षा पर चर्चाः फिरोजपुर झिरका का व्योमेश पीएम मोदी से करेगा सवाल,देखें वीडियो.

साधारण परिवार के बालक हैं व्योमेश
व्योमेश साधारण परिवार में पैदा हुए हैं. जिले के साकरस गांव के रहने वाले छात्र के पिता लेखराम और माता पूनम ने बताया कि दिसंबर महीने में उनके बेटे ने आवेदन किया. पिछले 13 जनवरी को चयन की खबर मिली. परीक्षा प्रणाली में बदलाव टॉपिक पर व्योमेश ने अपने विचार रखे, जिसने उन्हें पीएम के कार्यक्रम तक पहुंचा दिया.

पीएम से कई सवाल करेंगे व्योमेश
लेखराम ने बताया कि उनका बेटा व्योमेश पीएम नरेंद्र मोदी से पूछेगा कि खेलो इंडिया कार्यक्रम में सुधार की क्या गुंजाइश है. परीक्षा के समय तनाव को कैसे दूर करना है. गरीब बच्चों को कैसे प्रोत्साहन दिया जाना चाहिए. इस तरह के बहुत से सवाल उनके दिमाग में हैं. व्योमेश को लाइव देखने को लेकर तैयारी की जा रही है.

मेवात की एक छात्रा का भी हुआ है चयन
इसके अलावा मेवात मॉडल स्कूल पुन्हाना में 12 वीं की छात्रा मंजुमन का भी परीक्षा पे चर्चा कार्यक्रम के लिए चयन हुआ है. बीते साल 2019 में भी बिसरू गांव के रहने वाले जवाहर नवोदय विधालय के नवीं कक्षा के छात्र मोहमद रासिद का भी परीक्षा पे चर्चा कार्यक्रम के लिए चयन हो चुका है. लेकिन मोहमद रासिद के चयन को उस समय गोपनीय रखा गया था.

ये भी पढ़ेंः- अनिल विज ने दीपेंद्र हुड्डा के बयान पर किया पलटवार, कहा- पहले खुद रिजाइन दें दीपेंद्र

ABOUT THE AUTHOR

...view details