नूंह: जननायक जनता पार्टी के नेता दिग्विजय सिंह चौटाला ने लोकसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर सोमवार को नूंह जिले के जाट बाहुल्य गांव इंडरी से चुनाव का बिगुल फूंका. इसके बाद उन्होंने वहां मौजूदा लोगों को संबोधित किया.
ट्रैक्टर पर सवार होकर जेजेपी नेता दिग्विजय सिंह चौटाला पहुंचे मेवात - Etv
जेजेपी नेता दिग्विजय सिंह चौटाला ने लोकसभा चुनाव के मौके पर नूंह का दौरा किया. साथ ही उन्होने जनाता और किसानों से अपने संबोधन में बड़े-बड़े वायदे किए. उन्होंने ये भी कहा कि जब तक स्वामीनाथ रिपोर्ट लागू नहीं हो जाती तब तक दस फीसदी बोनस देने काम जेजेपी सरकार करेंगी.
![ट्रैक्टर पर सवार होकर जेजेपी नेता दिग्विजय सिंह चौटाला पहुंचे मेवात](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/images/768-512-2873202-540-39e1df35-47d9-413d-ab8d-609234914a36.jpg)
दिग्विजय सिंह चौटाला
जेजेपी नेता दिग्विजय सिंह चौटाला ने मेवात में जनता को संबोधित किया. उसके बाद वो सैकड़ों मोटरसाइकिल के काफिले के साथ ट्रैक्टर पर सवार होकर छपेड़ा गांव पहुंचे. जहां पहुंचने पर लोगों ने उनको फूल मालाएं पहनाकर स्वागत किया.
वहीं छपेड़ा गांव में बीजेपी - इनेलो के कुछ कार्यकर्ताओं ने पार्टी छोड़ कर जेजेपी का दामन थामा. दिग्विजय सिंह चौटाला ने संबोधन में लोगों से कहा कि देश के प्रधानमंत्री ने 2014 में रेवाड़ी की धरती से एक जनसभा की. जिसमें उन्होंने कहा कि मैं चौधरी देवीलाल का अनुयायी हूं.
दिग्विजय सिंह चौटाला