हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

नूंह में महीनों धूल फांक रही इस थाने की डायल 112 गाड़ियां, समय पर नहीं मिल रही पुलिस की मदद - पिनगवां में डायल 112 गाड़ियां खराब

हरियाणा पुलिस ने जनता की सुरक्षा के लिए डायल 112 सेवा शुरू (Dial 112 vehicles damaged in Nuh) की थी. लेकिन नूंह में ये सेवा असफल होती नजर आ रही है. डायल 112 के लिए आई गाड़ियों के टायर खराब हाे चुके हैं और वो थाने में खड़ी हैं.

Dial 112 vehicles damaged in Nuh
पुलिस कैसे करेगी जनता की सेवा व सुरक्षा

By

Published : Aug 11, 2022, 10:00 PM IST

नूंहःडायल 112 के लिए पुलिस को दी गई गाड़ियों की हालत खस्ता हो गई है. पिनगवां थाने में (Dial 112 vehicles damaged in Nuh) तैनात डायल 112 के लिए आई दो इनोवा गाड़ियों के टायर खराब हो चुके हैं. जिले में अधिकतर गाड़ियों के टायर खराब होने लगे हैं. इन गाड़ियों के टायर इत्यादि की मरम्मत करने वाले वर्कशॉप मालिक का पुलिस पर लाखों रुपए बकाया है जिस के कारण वर्कशॉप मालिक भी इनकी रिपेयर करने में आना-कानी कर रहे हैं. इसीलिए पिछले दो माह से या तो ये गाड़ियां थाना परिसर में खड़ी हैं या फिर वर्कशॉप में काम कराने के लिए खड़ी की गई हैं.

दो-तीन गाड़ियां रिपेयर होने के बाद वापस फील्ड में उतर गई हैं, लेकिन कुछ गाड़ियों (police helpline dial 112 haryana) का स्टाफ गाड़ियां न होने के कारण थानों में ड्यूटी करने को मजबूर है. जिले में लगभग 20 इनोवा गाड़ियां डायल 112 के लिए एक साल पहले दी गई थी. हर पुलिस थाने को 2 गाड़ियां दी गई थी ताकि घटना के समय कॉल होते ही जल्द से जल्द पुलिस मदद लोगों तक पहुंचाई जा सके. सेवा के शुरू होने से पुलिस की मदद तत्काल पहुंचने के कारण आपसी झगड़ों में भी काफी कमी देखने को मिली.

डायल 112 के लिए आई गाड़ियों के टायर खराब

लेकिन अब इन गाड़ियों के खराब होने की वजह से कोई घटना होने पर आस पास के थानों की गाड़ियां भेजनी पड़ती है. पिनगवां इलाके में कोई भी घटना-दुर्घटना होने की सूरत में अगर कोई व्यक्ति डायल 112 की मदद लेना चाहता है तो कंट्रोल रूम से आसपास के थाना क्षेत्रों की गाड़ियों को घटनास्थल पर भेजा जा रहा है. पुलिस के देरी से पहुंचने के कारण लोगों को समय पर पुलिस सहायता नहीं मिल रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details