नूंहःक्षेत्र के कद्दावर नेता धर्मपाल राठी के कांग्रेस में शामिल होने के बाद से ही उनके लिए गुरुग्राम लोकसभा सीट से टिकट देने की मांग उठने लगी है. लोग जगह-जगह धर्मपाल राठी का स्वागत कर रहे हैं और बैठकों का आयोजन कर उन्हें टिकट देने की मांग करने में लगे हुए हैं.
धर्मपाल राठी ने क्षेत्र में बनाई पकड़, गुरुग्राम से टिकट के लिए लगा रहे हैं एड़ी चोटी का जोर - नूंह
क्षेत्र के कद्दावर नेता धर्मपाल राठी के कांग्रेस में शामिल होने के बाद से ही उनके लिए गुरुग्राम लोकसभा सीट से टिकट देने की मांग उठने लगी है.
धर्मपाल राठी गुरुग्राम से लड़ेंगे चुनाव!
हाई कमान देगी धर्मपाल राठी को गुरुग्राम से टिकट!
इसी कड़ी में रविवार को एम्स के पास झज्जर के बाढ़सा गांव में एक कार्यकर्म में पहुंचने पर धर्मपाल राठी का फूलों की माला पहनाकर भव्य स्वागत किया गया. इस दौरान कांग्रेस हाई कमान से उन्हें गुरुग्राम लोकसभा क्षेत्र से टिकट देने की मांग की गई.
बावल 84 की ओर से भी उठी टिकट देने की मांग
पूर्व विधायक शकुंतला भगवाड़िया समेत बावल 84 की ओर से भी धर्मपाल राठी को गुरुग्राम लोकसभा क्षेत्र से कांग्रेस का टिकट देने की मांग की गई.
Last Updated : Apr 1, 2019, 6:31 AM IST