नूंह: डीएफएससी ने अपनी टीम के साथ मिलकर नूंह में तीन पेट्रोल पंपों से सैम्पल लिए गए हैं. विभाग की इस कार्रवाई से पेट्रोल पंप संचालकों में हड़कंप मच गया. सीमा शर्मा ने गुरुवार को अपनी टीम के साथ जिले के 3 पेट्रोल पंपों से पेट्रोल के नमूने लिए. जिसे सैंपल को जांच के लिए प्रयोगशाला में भेज दिया गया.
नूंह: DFSC की टीम ने तीन पेट्रोल पंपों से लिए पेट्रोल के सैम्पल
डीएफएससी की टीम ने तीन पेट्रोल पंपों से सेम्पल लिए हैं. इसकी जांच की जाएगी. जांच से टीम यह पता लगाएगी कि कहीं पेट्रोल में मिलावट तो नहीं.
सीमा शर्मा ने बताया कि उन्होंने यह काम इंस्पेक्टर वसीम अकरम व इंस्पेक्टर तारीफ हुसैन को साथ लेकर जिले के मुस्कान फिलिंग स्टेशन, अलवर एशियन फिलिंग स्टेशन, जोगीपुर एचपी फिलिंग स्टेशन डूंडाहेड़ा का निरीक्षण किया.
सीमा शर्मा ने बताया कि जिले में 100 से भी अधिक पेट्रोल पंप है और इन सभी पेट्रोल पंपों से नमूने लेकर प्रयोगशाला भेजे जाएंगे. उन्होंने यह भी कहा जांच रिपोर्ट में अगर किसी प्रकार की गड़बड़ी या मिलावट पाई गई तो पेट्रोल पंप मालिक के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.