हिसार: हरियाणा विधानसभा के डिप्टी स्पीकर रणबीर सिंह गंगवा ने कहा है कि किसानों को नए अध्यादेशों से कोई नुकसान नहीं होगा. बल्कि इनके माध्यम से तो किसानों के अधिकार बढ़ेंगे और उनके हित सुरक्षित होंगे.
उन्होंने स्पष्ट किया कि कृषि अध्यादेशों से ना तो न्यूनतम समर्थन मूल्य में कटौती होगी और ना मंडियों में आढ़तियों के माध्यम से होने वाली खरीद बंद होगी. पहले चल रहे प्रावधानों के साथ-साथ इन अध्यादेशों के माध्यम से किसानों को अपनी फसलें देश के किसी भी हिस्से में बेचने की आजादी मिलेगी. उन्होंने कहा कि इसके लिए एक देश-एक बाजार की नीति लागू की जा रही है.
रणबीर गंगवा ने कहा है कि विपक्ष की राजनीतिक जमीन खिसक चुकी है, इसीलिए विपक्षी नेता किसानों को सरकार के खिलाफ बहका रहे हैं और भ्रांतियां पैदा कर रहे हैं. कृषि क्षेत्र के नए अध्यादेशों से तो किसानों के अधिकार बढ़ेंगे और उन्हें पहले से अधिक लाभ होगा.