हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

'कृषि अध्यादेशों के लागू होने से MSP पर कोई फर्क नहीं पड़ेगा' - hisar Ranbir Gangwa

हरियाणा के डिप्टी स्पीकर रणबीर गंगवा ने कृषि अध्यादेशों पर अपनी बात रखी है. उन्होंने कहा है कि नए कृषि अध्यादेशों के माध्यम से किसानों के अधिकार बढ़ेंगे और उनके हित सुरक्षित होंगे.

deputy speaker ranbir singh gangva on agriculture ordinance
deputy speaker ranbir singh gangva on agriculture ordinance

By

Published : Sep 15, 2020, 10:15 PM IST

हिसार: हरियाणा विधानसभा के डिप्टी स्पीकर रणबीर सिंह गंगवा ने कहा है कि किसानों को नए अध्यादेशों से कोई नुकसान नहीं होगा. बल्कि इनके माध्यम से तो किसानों के अधिकार बढ़ेंगे और उनके हित सुरक्षित होंगे.

उन्होंने स्पष्ट किया कि कृषि अध्यादेशों से ना तो न्यूनतम समर्थन मूल्य में कटौती होगी और ना मंडियों में आढ़तियों के माध्यम से होने वाली खरीद बंद होगी. पहले चल रहे प्रावधानों के साथ-साथ इन अध्यादेशों के माध्यम से किसानों को अपनी फसलें देश के किसी भी हिस्से में बेचने की आजादी मिलेगी. उन्होंने कहा कि इसके लिए एक देश-एक बाजार की नीति लागू की जा रही है.

कृषि अध्यादेशों पर रणबीर गंगवा ने रखी अपनी बात, देखें वीडियो

रणबीर गंगवा ने कहा है कि विपक्ष की राजनीतिक जमीन खिसक चुकी है, इसीलिए विपक्षी नेता किसानों को सरकार के खिलाफ बहका रहे हैं और भ्रांतियां पैदा कर रहे हैं. कृषि क्षेत्र के नए अध्यादेशों से तो किसानों के अधिकार बढ़ेंगे और उन्हें पहले से अधिक लाभ होगा.

ये भी पढ़ें-हरियाणा से लेकर दिल्ली तक किसानों ने दिखाया दम, केंद्र से नहीं बनी बात

गंगवा ने कहा कि सरकार किसानों के प्रति सचेत है और गंभीर है. सब जानते हैं कि वर्ष 2020 सबके लिए करड़ाई वाला साल रहा है. फिर भी सरकार किसानों की खराब फसलों का मुआवजा दिलवाने के लिए प्रतिबद्ध है. जिन किसानों का बीमा हो चुका है उन्हें बीमा कंपनियों से और जिनका नहीं हुआ है उन्हें सरकार की तरफ से मुआवजा दिया जाएगा.

रणबीर गंगवा ने ये भी कहा कि इन तीन अध्यादेशों का विपक्षी नेता सिर्फ विरोध करने के लिए विरोध कर रहे हैं. विरोध करने वालों ने तो कश्मीर में धारा 370 हटाने और अयोध्या में राम मंदिर बनाने का भी विरोध किया था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details