नूंह: हरियाणा विधानसभा के डिप्टी स्पीकर रणबीर गंगवा मंगलवार को नूंह के विश्राम गृह पहुंचे. इस दौरान उन्होंने हाल ही में हरियाणा सरकार द्वारा बीसीए को दिए गए आरक्षण को लेकर समाज के लोगों से बातचीत की. डिप्टी स्पीकर ने बीसीए समाज के लोगों को आगामी 29 नवंबर को हिसार में होने जा रहे प्रदेश स्तरीय कार्यक्रम में ज्यादा से ज्यादा संख्या में भाग लेने की बात कही. इस समारोह में मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर मुख्य अतिथि होंगे और बीसीए समाज के लोग उनका सम्मान करेंगे.
पत्रकारों से बातचीत के दौरान डिप्टी स्पीकर रणबीर गंगवा ने कहा कि भाजपा-जजपा सरकार ने बीसीए के लोगों की लंबे समय से चली आ रही मांग को पूरा किया है. चुनाव में जिस तरह एससी समाज के लोगों को आरक्षण दिया हुआ है ठीक उसी तरह पंचायत चुनाव में 8 प्रतिशत आरक्षण बीसीए समाज के लोगों को दिया जाएगा. चुनाव में देरी नहीं होगी तय समय पर ही चुनाव होंगे. इसके लिए जिला प्रशासन एवं चुनाव आयोग ने पूरी तैयारी की हुई है.