हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

भारत बंद के दौरान ATM चोरी करने नूंह से दिल्ली गए 3 चोर गिरफ्तार - मेवाती गैंग के तीन सदस्य गिरफ्तार

एटीएम से रुपए चोरी की वारदात को अंजाम देने के लिए नूंह से दिल्ली आने वाले मेवाती गैंग के 3 सदस्यों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है.

delhi police arrest Mewati gang robbers
भारत बंद के दौरान ATM चोरी करने नूंह से दिल्ली गए 3 चोर गिरफ्तार

By

Published : Dec 9, 2020, 2:27 PM IST

नई दिल्ली:भारत बंद के दिन एटीएम से रुपए चोरी की वारदात को अंजाम देने के लिए नूंह से दिल्ली आने वाले मेवाती गैंग के 3 सदस्यों को स्पेशल स्टाफ की टीम ने गिरफ्तार किया है. जिनके पास से 1 लाख 80 हजार रुपये, हथियार और स्विफ्ट डिजायर कार बरामद की गई.


डीसीपी संतोष कुमार मीणा से मिली जानकारी के अनुसार यह गैंग केवल यही सोचकर हरियाणा के मेवात से चोरी की वारदात को अंजाम देने के लिए दिल्ली में दाखिल हुआ था कि भारत बंद के दिन पुलिस बॉर्डर पर व्यस्त होगी और यह एटीएम चोरी की वारदात को अंजाम देकर निकल जाएंगे.

आरोपियों से पूछताछ में जुटी पुलिस

वहीं बॉर्डर से लेकर इलाकों तक तैनात पुलिस को इनके बारे में इंफॉर्मेशन मिल गई और फिर एसीपी ऑपरेशन विजय सिंह यादव की देखरेख में स्पेशल स्टाफ इंस्पेक्टर नवीन कुमार की टीम ने ट्रैप लगाकर इन्हें धर दबोचा. अब पुलिस टीम इनसे आगे की पूछताछ कर रही है. जिससे यह खुलासा हो सके कि इन्होंने और किन-किन वारदातों को अंजाम दिया है और इन पर कितने मामले चल रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details