हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

नूंह में कछुआ गति से चल रहा खंड विकास अधिकारी कार्यालय का निर्माण कार्य - नूंह के पिनगवां में बीडीओ ऑफिस

पिनगवां को मनोहर लाल खट्टर की सरकार ने कई साल पहले ब्लॉक बनाने का फैसला किया था. लेकिन तकरीबन दो साल बीत जाने के बाद भी खंड विकास एवं पंचायत अधिकारी कार्यालय के भवन का निर्माण कार्य नहीं किया जा सका.

delay in construction work of bdo office nuh
नूंह में कछुआ गति से चल रहा खंड विकास अधिकारी कार्यालय का निर्माण कार्य

By

Published : Feb 10, 2020, 6:49 PM IST

नूंह:जिले के पिनगवां कस्बे की करीब ढाई एकड़ भूमि में बन रहा खंड विकास एवं पंचायत अधिकारी कार्यालय का निर्माण कार्य प्रशासन की लापरवाही की वजह से रफ्तार नहीं पकड़ पा रहा है. करीब सवा करोड़ की लागत से इस भवन का निर्माण किया जा रहा है.

2018 से बन रहा यह भवन अभी भी है अधूरा
पिनगवां को मनोहर लाल खट्टर की सरकार ने कई साल पहले ब्लॉक बनाने का फैसला किया था. इसके साथ साथ इंडरी को भी ब्लॉक बनाया गया था. जिसके बाद जिले में ब्लॉकों की संख्या सात हो गई. सारकार के आदेश पर कुछ स्टाफ की नियुक्ति कर खंड विकास कार्यालय को एक अस्थाई भवन में शुरू कर दिया गया. उसके बाद ही इस भवन के निर्माण का ठेका साल 2018 में फजल कोऑपरेटिव सोसाइटी को दिया गया. जिसके बाद इस सोसाइटी ने काम करना शुरू कर दिया. लेकिन तकरीबन दो साल बीत जाने के बाद भी इस भवन का निर्माण कार्य को पूरा नहीं किया जा सका.

नूंह में कछुआ गति से चल रहा खंड विकास अधिकारी कार्यालय का निर्माण कार्य

इसे भी पढ़ें: चंडीगढ़ में इंटीरियर एक्सपो, भवन निर्माण के लिए कंपनियां लाईं इको फ्रेंडली प्रोडक्ट

इस बारे में ठेकेदार आदिब हुसैन ने बताया कि इस भवन का निर्माण काफी दिन पहले ही कर दिया गया होता. लेकिन साल 2019 में लोकसभा चुनाव उसके बाद अंत में आते-आते हरियाणा विधानसभा चुनाव आ गया. जिसके कारण भवन निर्माण के लिए पेमेंट रिलीज नहीं किया गया. इसी वजह से भवन के निर्माण में इतनी देर हो रही है. आदिब ने बताया कि अगले दिसंबर तक इस भवन का निर्माण कार्य पूरा कर लिया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details