विकास के दावों की पोल खोलता अस्पताल, 7 साल बाद भी नहीं हुआ निर्माण कार्य पूरा - ताजा समाचार
पिनगवां कस्बे में सात साल से अस्पताल को निर्माण कार्य पूरा नहीं हो पाया है.
![विकास के दावों की पोल खोलता अस्पताल, 7 साल बाद भी नहीं हुआ निर्माण कार्य पूरा](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/images/768-512-2709061-966-0b826bed-cdd1-4178-b0a6-1f5149ba8f76.jpg)
अस्पताल का निर्माण 7 साल बाद भी नहीं हुआ पूरा
नूंह: पिनगवांकस्बे में सात साल से अस्पताल को निर्माण कार्य पूरा नहीं हो पाया है. सीएचसी भवन का कार्य 2012 में पूरा होना था, लेकिन अब 2019साल चलरहा है.जानकारी के मुताबिक, करीब 9साल पहले पीएचसी को सीएचसी में बनाने का काम शुरू हुआ था.
अस्पताल का निर्माण 7 साल बाद भी नहीं हुआ पूरा
आपको बता दें की39 गावों के लिए एक हीअस्पतालहै जिसमें 3 से 4 बैड है. गावों के लोगों ने कहा किअस्पतालमें सुविधा नहीं होने से मरीजों को अल आफिया मेड़ीखेड़ाअस्पताल, अलवर याफिर दिल्ली के लिए रेफर किया जाता है.