हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

नूंह में अज्ञात व्यक्ति का शव मिला, पुलिस ने जताई हत्या की आशंका - नूंह में अज्ञात व्यक्ति का शव

गुरुग्राम-अलवर मार्ग पर आकेड़ा गांव के पास जंगल में अज्ञात व्यक्ति का शव मिला. शव को देख ग्रामीणों ने पुलिस को बुलाई. पुलिस घटनास्थल पर पहुंच शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी.

नूंह में अज्ञात व्यक्ति का शव मिला

By

Published : Aug 14, 2019, 11:27 PM IST

नूंह: गुरुग्राम-अलवर राष्ट्रीय राजमार्ग पर आकेड़ा गांव के जंगल में अज्ञात व्यक्ति का शव मिलने से हड़कंप मच गया. लोगों की सूचना के आधार पर पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर सीएचसी नूंह मोर्चरी में रखवा दिया है. पुलिस को आशंका है कि बीती रात ही किसी ने अज्ञात व्यक्ति की हत्या की है या फिर हत्या किसी दूसरी जगह करके शव को सबूत मिटाने की नीयत से यहां फेंका गया है

नूंह में अज्ञात व्यक्ति का शव मिला

डीएसपी धर्मबीर सिंह मामले की जानकारी देते हुए कहा कि हमें सुबह 9 बजे किसी ने सूचना दी की यहां एक शव पड़ा हुआ है. तो हम हमारी टीम के साथ घटना स्थल पर पहुंचे. मृतक का उम्र 40 से 45 के बीच है. हमने एफएसएल की टीम को भी बुलाया है. जो घटनास्थल से नमूने लेकर प्रयोगशाला भेजेंगे, ताकि मामले का खुलासा हो सके. अज्ञात शव होने की वजह से अभी कुछ दिन शव मोर्चरी में ही रखा रहेगा. अगर पहचान नहीं हुई तो उसका अंतिम संस्कार कर दिया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details