नूंह: फिरोजपुर झिरका शहर के समीप अरावली में आठ साल की तीसरी कक्षा की छात्रा का संदिग्ध परिस्तिथियों में शव बरामद हुआ है. बच्ची का शव नग्न अवस्था में तथा खून से लथपथ मिला है. आशंका जताई जा रही है कि किसी दरिंदे ने मासूम का रेप किया और जुर्म छिपाने की नियत से उसकी जान ले ली.
बकरियों को ढूंढने गई थी बच्ची
जानकारी के अनुसार गुरुवार को ठंड के चलते स्कूलों की छुट्टियां की हुई थी. तीसरी कक्षा की छात्रा अपने गांव के समीप स्थित अरावली पर्वत की श्रृंखला में अपनी बकरियों को ढूंढने के लिए चली गई. शाम होते देख लड़की के घर नहीं पहुंचने पर परिजनों-ग्रामीणों ने लड़की की तलाश शुरू की. करीब 40-50 ग्रामीणों ने लड़की को टॉर्च इत्यादि लेकर खूब ढूंढा, लेकिन ज्यादा ठंड के सामने उनके हौंसले टूटने लगे तो निराश होकर लौट आए.
शुक्रवार को मिला शव
शुक्रवार को दिन निकलते ही लड़की की तलाश अरावली पर्वत में फिर शुरू हुई तो घर से करीब तीन किलोमीटर दूर बच्ची का शव नग्न अवस्था में मिला. शव की हालत देखकर परिजनों-ग्रामीणों के पैरों तले की जमीन खिसक गई. रात में ज्यादा ठंड होने से खून से सना लड़की का शव अकड़ा हुआ मिला. शव की हालत देखकर पुलिस को आशंका है कि किसी वहशी दरिंदे ने बच्ची के साथ रेप किया और बाद में उसकी चुन्नी से गला दबाकर उसकी जान ले ली.