नूंह: जिले के फिरोजपुर झिरका थाना क्षेत्र के बीवां गांव के जंगल में बने कुएं में एक व्यक्ति का बोरे में बंधा हुआ शव मिला है. फिरोजपुर झिरका पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर अल आफिया अस्पताल मांडीखेड़ा से पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों के हवाले कर दिया है.
जानकारी के अनुसार वसीम पुत्र दाऊद निवासी कंचननेर राजस्थान का था. जिसके उम्र करीब 26 साल पड़ोसी गांव बोनवाड़ी में मस्जिद में इमाम का काम करता था. 17 सितंबर को वो अपने दोस्त रहीस के साथ उसके ससुराल बीवां गांव गया था. जिसके बाद से ही वो लापता हो गया था.
घटना के 1 दिन बाद तक तो रहीस से उसके परिजनों की बातचीत होती रही, लेकिन बाद में रहीस भी गायब हो गया. परिजनों ने इस मामले की शिकायत जुरहेड़ा राजस्थान थाने में दी. पुलिस ने गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कर रहीस की तलाश शुरू कर दी है.
बोरे में बंद मिला शव
वहीं वसीम के परिजन भी उसको जगह-जगह ढूंढते रहे, लेकिन वसीम ही नहीं बल्कि रहीस भी भूमिगत हो गया. कई दिन बाद परिजन जब वसीम को ढूंढते हुए बीवां गांव के जंगल में पहुंचे तो वहां पर लकड़ी काट रही महिलाओं ने बताया कि कुएं में बोरा पड़ा हुआ है, जिससे बदबू आ रही है. जिसके बाद परिजनों को शक हुआ और उन्होंने कुएं में पड़े बोरे को जैसे-तैसे बाहर निकाला. जिसमें बोरे में उन्हें वसीम का शव मिला. वसीम के हाथों को बांधकर बोरे का मुंह सिलाई कर उसे कुएं में डाला गया था.