मेवात:हर साल की तरह इनेलो सुप्रीमो ओपी चौटाला ने मेवात क्षेत्र के रोजेदारों के लिए अनाज मंडी में दावत-ए-इफ्तार दी. दावत-ए-इफ्तार में स्वंय पूर्व मुख्यमंत्री ओपी चौटाला मेवात के रोजेदारों के बीच पंहुचे.
मंच से इनेलो सुप्रीमो ओपी चौटाला ने लोगों का अभिवादन स्वीकार किया. साथ ही चौटाला ने लोगों को ईद और रमजान के मुबारकबाद दी. इनेलो की दावत-ए-इफ्तार में हजारों की संख्या में रोजेदारों ने भाग लिया.
ये भी पढ़ें:-शौचमुक्त का दावा करने वाले प्रदेश के सीएम सिटी में ही टॉयलेट्स सिर्फ दिखावा!