हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

नूंह: दहेज में क्रेटा कार और दो लाख नगदी नहीं देने पर बहू को उतारा मौत के घाट - दहेज हत्या नूंह

जिले में दहेज के चलते एक नवविवाहिता की हत्या का मामला सामने आया है. दहेज की मांग पूरी नहीं होने पर बहू को मौत के घाट उतारने वाले ससुराल पक्ष के लोग खुलेआम घूम रहे हैं.

nuh murder case
nuh murder case

By

Published : Apr 12, 2021, 8:33 PM IST

नूंह: जिले में दहेज के चलते एक नवविवाहिता की हत्या का मामला सामने आया है. दहेज की मांग पूरी नहीं होने पर बहू को मौत के घाट उतारने वाले ससुराल पक्ष के लोग खुलेआम घूम रहे हैं. लड़की पक्ष के लोगों ने आरोपियों की जल्द ही गिरफ्तार करने की मांग करते हुए सोमवार को पुलिस कप्तान नरेंद्र सिंह बिजारनिया से मुलाकात की है. बतौर पीड़ित पक्ष को पुलिस कप्तान ने भरोसा दिलाया है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के मुताबिक कार्रवाई की जाएगी. जो दोषी होगा उसे किसी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा.

ये भी पढ़ें:पानीपत: दहेज के लिए पति पर मारपीट का आरोप, 'गोली मारने की दी धमकी'

बताया जा रहा है कि दहेज में कराटा गाड़ी, दो लाख नकदी नहीं दिए तो बहू को मौत के घाट उतार दिया. मामला नूंह खंड के मालब गांव का है. पुलिस द्वारा इस मामले में चार लोग पति, ससुर ,सास और ननद के खिलाफ दहेज हत्या का मुकदमा दर्ज कर दिया गया था.

नूंह: दहेज में क्रेटा कार और दो लाख नकदी नहीं देने पर बहू को उतार मौत के घाट

बता दें कि मामला 28 मार्च को ससुर जान मोहमद का फोन आया कि नाहिदा की तबियत खराब है. जब ससुराल मालब गांव पहुंचे तो बेटी मृत पाया. पीड़ित ने कहा कि दहेज की डिमांड पूरी न करने पर पति इनाम ,ससुर जान मोहम्मद ,सास हसीना, ननद नसीम उर्फ धोला ने मिलकर बेटी को मौत के घाट उतार दिया.

ये भी पढ़ें:दहेज उत्पीड़न केस में जेजेपी नेता ने पुलिस पर लगाया 50 लाख रुपये की घूस लेने का आरोप, जानें पूरा मामला

ABOUT THE AUTHOR

...view details