नूंह:बॉन्ड पॉलिसी के विरोध (Bond Policy in Haryana) में करीब 29 दिन से धरना-प्रदर्शन (MBBS students Protest in Haryana) कर रहे एमबीबीएस के छात्र परीक्षा देने को तैयार नहीं हैं. छात्रों ने परीक्षा देने के लिए इस बार भी आवेदन नहीं किया है. परीक्षा में आवेदन करने का आज अंतिम दिन है. ऐसे में तीसरी बार एग्जाम देने की तारीखों को बढ़ाया जा सकता है. इससे पहले भी दो बार परीक्षा की तिथि निर्धारित की गई थी, लेकिन बॉन्ड पॉलिसी के विरोध में बैठे छात्र-छात्राओं ने दोनों बार परीक्षा देने के लिए आवेदन नहीं किया. इसलिए तारीख लगातार आगे बढ़ाई जा रही है.
परीक्षा नहीं देने के चलते छात्र-छात्राओं का भविष्य भी अंधकार में नजर आ रहा है. बता दें कि बॉन्ड पॉलिसी के विरोध में प्रदेश के 4 मेडिकल कॉलेज में तकरीबन 1200 से अधिक छात्र-छात्राएं पिछले 29 दिन से धरना-प्रदर्शन कर रहे हैं. इस दौरान उनकी आला अधिकारियों से लेकर सरकार से भी बातचीत हुई है, लेकिन अभी तक बात नहीं बनी है. बुधवार को एक बार फिर एमबीबीएस छात्रों का प्रतिनिधिमंडल प्रदेश के मुख्यमंत्री मनोहर लाल से करीब 2 बजे चंडीगढ़ में मुलाकात करने जा रहा है.