हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

नूंह: लघु सचिवालय पर मधुमक्खियों का कब्जा - लघु सचिवालय

नूंह के लघु सचिवालय परिसर में किसी काम से जाते समय कर्मचारियों-अधिकारियों को ही नहीं बल्कि आमजन को भी डर लगता है. डर की वजह है एक ही नहीं दर्जनों की संख्या में लटकते मधुमक्खी के छत्ते.

लघु सचिवालय में लगे मधुमक्खियों के छत्ते

By

Published : Mar 20, 2019, 3:35 PM IST

Updated : Mar 20, 2019, 9:30 PM IST

नूंहः जिले में लघु सचिवालय की हर मंजिल पर मधुमक्खी के छत्ते लटके हुए हैं. जिसके चलते सचिवालय पर हजारों की संख्या में जहरीली मधुमक्खियों का प्रकोप छाया हुआ है.

तीन मंजिला लघु सचिवालय की हर मंजिल पर कई-कई छत्ते लटक रहे हैं. बता दें इन मधुमक्खियों ने पहले भी कई लोगों को अपने जहरीले डंक से घायल किया है.

सचिवालय अधिकारियों के मुताबिक इन मधुमक्खियों के छातों को कई बार हटाया गया है लेकिन उसके बाद भी ये दोबारा यहां छत्ते बनाकर कमरे के अंदर तक आ जाती हैं.

जिला प्रशासन का इन मधुमक्खियों के लगातार बढ़ रहे छत्तों की तरफ बिलकुल भी ध्यान नहीं है. गौरतलब है कि इससे पहले कोई बड़ा हादसा हो प्रशासन को ठोस कदम उठाना ही पडे़गा.

अधिकारी भी हुए परेशान
Last Updated : Mar 20, 2019, 9:30 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details