हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

Nuh Violence Update: कर्फ्यू में मिलेगी 5 घंटे की छूट, भाईचारा बनाए रखने के लिए DC व SP ने दोनों समुदायों के साथ की बैठक - ईटीवी भारत नूंह अपडेट

नूंह में हिंसा के बाद स्थिति सामान्य होने लगी है. जिसके चलते अब डीसी और एसपी ने कहा है कि सोमवार को कर्फ्यू में थोड़ी छूट दी जाएगी. 7 अगस्त यानी सोमवार को नूंह में 5 घंटे तक कर्फ्यू में छूट दी जाएगी. पुलिस ने जनता से सहयोग करने की अपील की है. (Nuh Violence Update).

Nuh DC and SP On Violence
नूंह उपायुक्त धीरेंद्र खडगटा और पुलिस अधीक्षक नरेंद्र सिंह बिजारनिया.

By

Published : Aug 6, 2023, 10:29 PM IST

नूंह उपायुक्त धीरेंद्र खडगटा और पुलिस अधीक्षक नरेंद्र सिंह बिजारनिया.

नूंह:हरियाणा के नूंह में हिंसा के बाद अब स्थिति सामान्य नजर आ रही है. जिसके चलते सोमवार को सुबह 9 बजे से दोपहर 1 बजे तक कर्फ्यू में छूट दी गई है. नूंह उपायुक्त धीरेंद्र खडगटा ने कहा कि जिले में हालात सामान्य है. 31 जुलाई के बाद हिंसा की कोई घटना सामने नहीं आई है. जिले भर में सरपंच सहित दोनों समुदाय के साथ रविवार को कई बैठकें की गई हैं.

ये भी पढ़ें:नूंह हिंसा में AAP नेता जावेद अहमद पर हत्या का केस दर्ज, बोले- सभी आरोप बेबुनियाद

नूंह उपायुक्त ने कहा कि 84 कोस की परिक्रमा भाईचारे की मिसाल है. लोग आपसी मनमुटाव को दूर करें और आपस में बैठकर इसका समाधान निकालें. आरोपियों को पुलिस के हवाले करें, ताकि भविष्य में भाईचारा कायम रहे. डीसी ने कहा कि व्यापारी वर्ग भी सामने आया है. कर्फ्यू में छूट देने की मांग की गई है. कोविड पर सभी ने मिलकर काबू पाया था. यहां हमेशा भाईचारा रहा है.

वहीं, पुलिस अधीक्षक नरेंद्र सिंह बिजारनिया ने कहा कि जिस इमारत से पत्थरबाजी हुई, उनको तोड़ा जा रहा है. साथ ही वन विभाग, पंचायत विभाग, जिला योजनाकार विभाग सरकारी संपत्ति से कब्जा हटा रहे हैं. अब तक 35 जगह अभियान चलाकर 57 एकड़ भूमि को कब्जा मुक्त कराया है. इसके अलावा जांच के आधार पर 56 एफआईआर दर्ज हुई हैं. जबकि 147 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है.

एसपी नूंह ने कहा कि बलात्कार की कोई घटना नहीं हुई है, सब फर्जी है. दोनों अधिकारियों ने कहा कि लोगों को पलायन करने या पहाड़ों में छिपकर रहने की कोई आवश्यकता नहीं है. निर्दोष लोग आराम से अपने रोजमर्रा के काम करें. किसी को बेवजह डरने की जरूरत नहीं है. इंटरनेट सेवा, कर्फ्यू के हालत अगले कुछ दिन भी बने रह सकते हैं. खास बात यह है कि नूंह जिले में जल्द हालात को सामान्य करने के लिए दोनों पुराने अधिकारियों को नूंह जिले की कमान दी है. दोनों ने मोर्चा संभालकर फील्ड में उतर कर जनता में विश्वास कायम करने की कवायद तेजी से शुरू कर दी है.

ये भी पढ़ें:पानीपत में अभिषेक बजरंग का बनेगा शहीदी द्वार, BJP विधायक ने नगर निगम को भेजा प्रस्ताव, नूंह हिंसा में हुई थी मौत

ABOUT THE AUTHOR

...view details