नूंह:पिनगवां थाना क्षेत्र अंतर्गत ढाढोला गांव में एक अजीब प्रजाति का जानवर ग्रामीणों के लिए कौतूहल का विषय बन गया. इससे पहले इस तरह की जानवर को गांव के लोगों ने देखा नहीं था.
बता दें कि ये जानवर कब्र बिज्जू था, जिसे देखने के लिए गांव में भीड़ लग गई. वन विभाग ने ग्रामीणों को बताया कि ये जानवर कब्र बिज्जू है, जो एक कीकर के पेड़ पर काफी ऊंचाई पर चढ़ा था