नूंहः हरियाणा के नूंह जिले की नहरों में पानी नहीं आ रहा है जिसके कारण किसान बेहद (farmer plight in nuh) परेशान हैं. किसानों ने बताया कि उजीना ड्रेन सहित कई रजवाहों में पानी नहीं आ रहा है जिसके चलते फसलें सूख रहीं हैं. जिले के कई गांवों के किसानों ने कहा कि पानी की कमी के कारण धान, बाजरा व ज्वार की फसल सूखने (crops drying in Nuh) के कगार पर हैं. किसानों ने शनिवार को पैमाखेड़ा गांव में सूख रही फैसलों पर चिंता जताई. किसानों ने सिंचाई विभाग से मांग कि है नहरों में पानी छोड़ा जाये ताकि फसलें बर्बाद न हो.
किसानों ने बताया कि पानी की कमी के कारण गेहूं की फसलों की बिजाई में भी परेशानी आएगी. उन्होंने कहा कि वो नहरों में पानी छोड़ने के लिये कई बार कैबिनेट मंत्री मूलचंद शर्मा (Haryana cabinet minister Moolchand sharama) व बनवारी लाल को गुहार लगा चुके है. उन्होंने कहा कि मंत्रियों से गुहार लगाने के बाद भी नहरों में पानी नहीं आ रहा है. किसानों ने कहा कि बरसात भी कम हुई जिसके चलते फसलों को पानी की जरुरत है. अगर आने वाले दिनों में बरसात नहीं हुई और सिंचाई विभाग ने नहरों में पानी नहीं (Lack of water in Nuh) आया तो धान की पैदावार कम होगी.