नूंह: एक तरफ लॉकडाउन की वजह से लोग घरों में कैद होने को मजबूर है तो वहीं दूसरी तरफ किसान भी घर से नहीं निकल पा रहे हैं. जिसका नतीजा ये हुआ कि खेतों में कटी गेंहू की फसल बेमौसम बारिश होने की वजह से खराब हो गई.
दरअसल बीती रात नूंह में बेमौसम बारिश हुई, जिसकी वजह से खेतों में कटी हुई गेहूं और सरसों की फसल भीग कर खराब हो गई. यहीं नहीं जो फसल काटी नहीं गई थी वो भी बारिश होने की वजह से बर्बाद हो गई.