नूंह: गुरुग्राम कैनाल और उजीना ड्रेन के साथ लगती सेम प्रभावित जमीन में इस समय कई-कई फुट पानी भरा हुआ है. बेमौसम बरसात ने किसानों की चिंता और ज्यादा बढ़ा दी है. अभी भी मौसम आंख दिखा रहा है. एक तो कोरोना का डर और दूसरा कुदरत का कहर. इससे किसान पूरी तरह से टूट चुका है.
किसानों को अभी तक बेमौसम बरसात तथा ओलावृष्टि के साथ-साथ ज्यादा बरसात होने के कारण जलभराव से खराब हुई फसलों का मुआवजा नहीं मिला है. अभी तक स्पेशल गिरदावरी के आदेश नहीं हुए हैं.
ये आलम तब है जब पुन्हाना उपमंडल के दर्जनों गांव ने एकत्रित होकर कई दिन पहले पुन्हाना उपमंडल अधिकारी वैशाली शर्मा के कार्यालय पर प्रदर्शन किया था और उनको मुआवजा संबंधित ज्ञापन सौंपा था.