नूंहः हरियाण के नूंह की पिनगवां पुलिस ने एक बदमाश को मुठभेड के बाद गिरफ्तार (Criminal arrested in nuh) किया है. बदमाश ने पुलिस से बचने के लिए फायरिंग भी की लेकिन पुलिस ने काउंटर फायरिंग कर आरोपी को दबोच लिया. बदमाश आई 20 कार में भाग रहा था और पिनगवां के पास उसकी कार ने अनियंत्रित होकर सड़क किनारे लगी जूस की रेहड़ी और मोटरसाइकिल में टक्कर मार दी. जिसकी चपेट में आने से 2 बच्चों सहित 3 लोग घायल हुए हैं. हादसे में मोटरसाइकिल भी क्षतिग्रस्त हो गई है.
नूंह पुलिस ने मुठभेड़ के बाद बदमाश को दबोचा, पुलिस पर फायरिंग कर भागने की कर रहा था कोशिश - Sikrawa Village Nuh
नूंह में मुठभेड के बाद एक बदमाश को गिरफ्तार किया है. बदमाश आई 20 कार में भाग रहा था और पिनगवां के पास उसकी कार हादसे का शिकार हो गई. जब पुलिस पहुंची तो बदमाश ने फायरिंग कर भागने की कोशिश की लेकिन पुलिस न काउंटर फायर कर दबोच लिया. Criminal arrested in nuh
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि एक आई 20 कार शिकरावा गांव नूंह (Sikrawa Village Nuh) की ओर से तेज रफ्तार से आई थी. मुक्तिधाम के पास कार ने वहां खड़े झिमरावट निवासी मुफीद की मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी. मुफीद अपनी बहन को गांव छोड़ने के लिए जा रहा था और उसके साथ दो बच्चे भी थे. जिनको हादसे में गम्भीर चोटें आई हैं. हादसे के कारण मोटरसाइकिल क्षतिग्रस्त हो गई जिसके बाद कार चालक ने भागने की कोशिश की. इतनी देर में पीछे से स्कॉर्पियो में आई पुलिस उसे उठा कर ले गई. बदमाश ने पुलिस पर फायरिंग (criminal fire on police in nuh) की.
पुलिस ने भी बचाव में फायरिंग की और उसे दबोच लिया. प्रत्यक्षदर्शियों ने कहा की आई 20 कार में हथियार भी थे. सूत्रों के अनुसार बुधवार को आईएमटी रोजका में दो बदमाश के गुटों में फायरिंग (Firing in Nuh) हुई थी. इस वारदात में एक बदमाश घायल हुआ था जिसका पीछा करते हुए अपराध शाखा नूंह पिनगवां पहुंची थी. पिनगवां में बदमाश की कार हादसे का शिकार हो गई. पीछे से आ रही पुलिस ने आते ही दबोच लिया. सूचना मिलते ही पिनगवां थाना प्रभारी सतबीर सिंह पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और i20 कार और मोटरसाइकिल को पिनगवां थाने ले गये. पूरा मामला क्या है इसका अभी तक पुलिस ने खुलासा नहीं किया है.