नूंह: अपराध जांच शाखा एवं एंटी नारकोटिक्स सेल ने 65 ग्राम हेरोइन सहित एक युवक को गिरफ्तार किया है. बरामद हेरोइन की अंतरराष्ट्रीय बाजार में लगभग पन्द्रह लाख रुपए की कीमत बताई जा रही है. आरोपी के खिलाफ सदर थाना पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट की धारा के तहत केस दर्ज कर लिया है. पुलिस ये पूछताछ कर रही है कि गिरफ्तार युवक ये हेरोइन कहां से लाया और किसको सप्लाई करने जा रहा था.
ये भी पढ़ें-नूंह: लावारिस खड़े ट्रक से पुलिस ने बरामद किया 71 किलो गांजा, आरोपी फरार
नूंह जिले के सदर थाना पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक अपराध जांच शाखा टीम को सूचना मिली थी कि बावला गांव का रहने वाला तारीफ नशीले पदार्थ की तस्करी में संलिप्त है. पुलिस को जानकारी मिली कि तारीफ अभी नशीले पदार्थ के साथ मौजूद है, जिसे रंगे हाथ पकड़ा जा सकता है. सूचना के मुताबिक एक टीम गठित कर सीआईए पुलिस गुप्तचर द्वारा बताए गए स्थान पर पहुंची. जहां एक युवक को पकड़ा गया. पुलिस पूछताछ में युवक ने अपना नाम तारीफ बताया. इसी सूचना पर कार्रवाई करते हुए क्राइम ब्रांच और नारकोटिक्स की टीम ने उसे धर दबोचा.
नियमानुसार राजपत्रित अधिकारी को मौके पर बुलाकर उसकी मौजूदगी में दबोचे गए युवक की तलाशी ली गई तो उसके पैंट की जेब से एक पॉलिथीन बरामद हुई. इस पॉलीथीन में नशीला पदार्थ हेरोइन होने की पुष्टि हुई. सीआईए टीम ने बताया कि बरामद नशीले पदार्थ हेरोइन का कुल वजन 65.47 ग्राम था. अंतरराष्ट्रीय बाजार में इसकी कीमत करीब 15 लाख रुपए आंकी गई. पुलिस ने आरोपी युवक तारीफ के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है. पकड़े गये युवक पर पहले से ही कई मामले दर्ज हैं, जिनमें वो वांछित है.
ये भी पढ़ें-देशभर में 1.40 लाख किग्रा नशीले पदार्थ नष्ट किए गए, शाह ने डिजिटल माध्यम से देखी कार्रवाई