नूंह:सोमवार को दोपहर के बाद लघु सचिवालय कोर्ट परिसर के ठीक सामने नूंह-पलवल मार्ग पर प्रेमी जोड़े के परिजनों की आपस में कहसुनी के बाद नौबत मारपीट से लेकर अपहरण तक पहुंच गई. इस झगड़े में कुछ लोगों को मामूली चोटें आईं, तो गाड़ी के शीशे क्षतिग्रस्त हो गए. एक-दूसरे के परिजनों ने लड़का-लड़की के अपहरण की कोशिश भी की, लेकिन पुलिस के पहुंचने के बाद न केवल मामला शांत हो गया बल्कि प्रेमी जोड़े को सुरक्षित स्थान तक नूंह पुलिस ने पहुंचा दिया.
प्रेमी जोड़े के परिजन भिड़े, अपहरण की कोशिश
लघु सचिवालय कोर्ट परिसर में प्रेमी जोड़ा के परिजन आपस में भिड़े गए. लड़का और लड़की के परिजनों ने दोनों को अलग करने की कोशिश की, जिसके बाद नौबत मारपीट की आ गई.
सिटी पुलिस चौकी नूंह इंचार्ज के मुताबिक उन्हें इस बारे में खबर लिखे जाने तक कोई लिखित शिकायत नहीं मिली, लेकिन झगड़ा होने की खबर के बाद पुलिस की कई गाड़ियां पहुंची और मामला शांत कराते हुए प्रेमी जोड़े को सुरक्षित स्थान तक छोड़कर आई.
क्या है मामला?
जानकारी के मुताबिक राजस्थान के अलवर जिले की रहने वाली लड़की ने पलवल जिले के एक लड़के के साथ प्रेम विवाह किया. प्रेम विवाह के बाद प्रेमी जोड़े को पुलिस प्रोटेक्शन पुलिस लाइन नूंह में रखा गया. प्रेमी जोड़े की इस हरकत से परिजन खासे नाराज थे. सोमवार को प्रेमी जोड़े को सेशन कोर्ट नूंह में पेश किया. कोर्ट में पेश होने की खबर लड़का-लड़की पक्ष के लोगों को लगी तो दोनों के परिजन गाड़ियों में भरकर वहां पहुंच गए. जिसके बाद ये पूरी घटना सामने आई.