नूंह:जिला परिषद और पंचायत समिति की मतगणना (Counting of Zilla Parishad and Panchayat Samiti) आगामी 27 नवंबर को होगी. आगामी 27 नवंबर तक सभी ईवीएम मशीन को अलग-अलग खंडों में स्ट्रांग रूम में कड़ी सुरक्षा के बीच रखा गया है. जिले के 7 खंडों में नूंह, नगीना, फिरोजपुर झिरका, पुन्हाना, पिनगवां, तावडू और इंडरी ब्लॉक की ईवीएम की तीन लेयर में सुरक्षा की जा रही है. पहले लेयर में आईआरबी और एचएपी के जवानों के अलावा हरियाणा पुलिस के जवान कड़ी मुस्तैदी के साथ ईवीएम की सुरक्षा में जुटे हुए हैं.
पुलिस कप्तान वरुण सिंगला ने बताया कि इलेक्शन कमिशन की गाइडलाइन के हिसाब से सुरक्षा लगाई गई (panchayat samiti election in nuh) है. उन्होंने बताया कि उनका रोजाना रोस्टर बनता है, रजिस्टर लगाया हुआ है जिससे कोई चूक ना हो. कोई भी उम्मीदवार जाकर इस मामले में चेक कर सकता है. उन्होंने कहा कि किसी भी सूरत में पुलिस के अतिरिक्त जवानों को अलर्ट पर रखा गया है. सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद की गई है.