नूंह:आज के समय में हर छात्र अच्छा करियर बनाना चाहता है. लेकिन व्यवसायिक मार्गदर्शन न होने के वजह से अकसर भटक जाता है. इसी को ध्यान में रखते हुए जिले के डिग्री कॉलेज मे व्यवसायिक मार्गदर्शन सप्ताह की शुरुआत की गई है. इस व्यवसायिक मार्गदर्शन कार्यक्रम में बड़ी संख्या में छात्रों ने हिस्सा लिया. यह कार्यक्रम जिला रोजगार कार्यालय नूंह की ओर से चलाया गया.
व्यवसायिक मार्गदर्शन सप्ताह, अधिकारी कर रहे छात्रों की काउंसलिंग - कैरियर निर्माण
रोजगार विभाग ने व्यवसायिक मार्गदर्शन सप्ताह चलाया है. इस सप्ताह में बड़ी संख्या में छात्र हिस्सा ले रहे हैं. इस कार्यक्रम के तहत अधिकारी छात्रों की काउंसलिंग कर रहे हैं.
व्यवसायिक मार्गदर्शन सप्ताह
बता दें कि इस कार्यक्रम में सहायक जिला रोजगार अधिकारी चेतना धनखड़ ने शिक्षण, पत्रकारिता, मछली पालन आदि क्षेत्रों में करियर निर्माण की जानकारी दी. साथ ही छात्रों को रोजगार विभाग के माध्यम से चलाई जाने वाली विभिन्न योजनाओं की जानकारी भी दी गई.