हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

नूंह में शनिवार को मिले कोरोना के 34 नए केस, एक बुजुर्ग की हुई मौत - नूंह कोरोना बुजुर्ग मौत

नूंह में बढ़ते कोरोना कहर के चलते एक बुजुर्ग की मौत हो गई है.जिले में 24 घंटे में 34 नए केस सामने आए हैं. वहीं 34 मरीज डिस्चार्ज हुए. अब तक जिले में कोरोना से 34 लोगों की मौत हो चुकी है.

Corona's havoc in Nuh: an elderly person died due to Corona
नूंह में कोरोना का कहर: कोरोना से एक बुजुर्ग की हुई मौत

By

Published : Apr 25, 2021, 7:30 AM IST

नूंह:जिले में कोरोना फिर से पैर पसारता जा रहा है. बता दें कि बढ़ते कोरोना कहर के चलते एक बुजुर्ग की मौत हो गई है. अब तक जिले में कोरोना से 34 लोगों की मौत हो चुकी है.

खास बात यह है कि नूंह जिले में सैंपल लेने की गति तेज कर दी गई है. ज्यादा से ज्यादा लोगों के सैंपल लिए जा रहे हैं. यह सैंपल आरटीपीसीआर और रैपिड एंटीजन टेस्टिंग किट द्वारा लिए जा रहे हैं.

नूंह में कोरोना का कहर: कोरोना से एक बुजुर्ग की हुई मौत

डिप्टी सिविल सर्जन डॉ. अरविंद कुमार ने बताया कि जिले में कोरोना केसों का आंकड़ा लगातार बढ़ता ही जा रहा है. अभी भी लोगों को मास्क लगाना, बार-बार साबुन से हाथ धोना और 2 गज की दूरी बना कर रखना जरूरी है.

ये भी पढ़ें:सोनीपत: कोरना वायरस ने फिर पकड़ी रफ्तार, जिला प्रशासन ने भी कसी कमर

आपको बता दें कि नूंह जिले में करीब 60477 लोगों को सर्विलांस पर रखा गया. जिनमें से 56097 लोगों का सर्विलांस पीरियड पूरा हो चुका है. फिलहाल सर्विलास पर 4380 लोग रखे गए हैं.

इसके अलावा स्वास्थ्य विभाग ने अब तक 228032 लोगों के सैंपल लेकर जांच के लिए लैब में भेजे. जिनमें से 222728 की रिपोर्ट नेगेटिव आ चुकी है और 2031 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आ चुकी है. डॉ. अरविंद कुमार ने बताया कि जिले में अब 201 एक्टिव केस हैं.

ये भी पढ़ें:हरियाणा का सबसे पिछड़ा जिला करोना को मात देने में सबसे आगे, ईटीवी भारत की पड़ताल

ABOUT THE AUTHOR

...view details