नूंह: जिले में 24 घंटे में 10 नए केस सामने आए हैं. जिसमें बुधवार शाम को 10 नए केस सामने आए वहीं गुरुवार सुबह कोई नया केस सामने नहीं आया है. राहत की बात ये रही कि गुरुवार को जिले में कोई नया केस सामने नहीं आया है. जिले का रिकवरी रेट भी बाकि जिलों के मुकाबले अच्छा है. जिले में कोरोना से अब तक 9 लोगों की मौत हो चुकी है.
गुरुवार को 21 मरीज डिस्चार्ज
नल्हड़ मेडिकल कॉलेज नूंह में जिले के अलावा आसपास के जिलों के मरीज इलाज कराने के लिए आते हैं. जिले के सामान्य अस्पताल मांडीखेड़ा में कोरोना टेस्ट किए जा रहे हैं, जहां लगातार पॉजिटिव केसों की संख्या पिछले कई दिन से लगातार बढ़ रही है. अब रैपिड एंटीजन टेस्टिंग किट से भी सैंपल लेने शुरू कर दिए गए हैं. जिससे की टेस्ट प्रकिया में तेजी आई है.
24 घंटे में सामने आए 10 नए केस, डिप्टी सिविल सर्जन डॉ अरविंद ने कहा कि विभाग की टीम लगातार जांच कर रही है. कोरोना ग्रस्त मरीजों के संपर्क में आने वाले सभी लोगों की जांच में विभाग जुटा हुआ है. आपको बता दें कि नूंह जिले में करीब 11884 लोगों को सर्विलांस पर रखा गया है. जिनमें से 9810 लोगों को सर्विलांस पीरियड पूरा हो चुका है. अब सर्विलेंस पर 2038 लोग रखे गए हैं.
ये भी पढ़ें- बरोदा की जनता से मिल रहे निर्दलीय विधायक बलराज कुंडू, बीजेपी को वोट न देने की अपील
इसके अलावा स्वास्थ्य विभाग ने अब तक 10836 लोगों के सैंपल लेकर जांच के लिए लैब में भेजे. जिनमें से 10230 की रिपोर्ट नेगेटिव आ चुकी तथा 467 रिपोर्ट पॉजिटिव आ चुकी है. 371 लोग स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हो चुके हैं. डिप्टी सीएमओ डॉ अरविंद कुमार ने कहा कि जिले में अब 87 एक्टिव केस हैं. अभी 117 लोगों के सैंपल की रिपोर्ट आना बकाया है.