नूंह: जिले में जहां कोरोना मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है. वहीं कोरोना से मरने वाले मरीजों की संख्या में भी इजाफा हो रहा है. रविवार को नूंह में एक कोरोना संक्रमित बुजुर्ग की मौत हो गई. बुजुर्ग की मौत के बाद अब जिले में कोरोना से मरने वालों की संख्या 17 हो गई है.
दरअसल, पुन्हाना के रहने वाले 74 साल के शादीलाल 14 अगस्त को फरीदाबाद के इएएसआई अस्तपताल में भर्ती किया गया था, लेकिन इलाज के दौरान उन्होंने दम तोड़ दिया.