हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

नूंह में कोरोना वायरस के संदिग्ध मरीज की रिपोर्ट आई नेगेटिव - नूंह कोरोना वायरस

नूहं जिले में कोरोना के संदिग्ध मरीज की रिपोर्ट नेगेटिव आने के बाद लोगों ने राहत की सांस ली. फिलहाल एहतियात के तौर पर मरीज के कमरे को सील कर दिया है और मरीज के आस पास रहने वाले लोगों को सावधानी बरतने और मरीज के परिवार से नहीं मिलने की सलाह दी है.

Corona virus suspected patient report came negative in nuh
नूंह में कोरोना वायरस के संदिग्ध मरीज की रिपोर्ट आई नेगेटिव

By

Published : Mar 23, 2020, 7:39 PM IST

नूंह : देश और प्रदेश में कोरोना वायरस तेज गति से अपने पैर पसार रहा है. कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए लोगों में डर का माहौल बना हुआ है. वहीं नूंह जिले के पुन्हाना शहर में कोरोना वायरस के संदिग्ध मरीज की रिपोर्ट पीजीआई रोहतक से आने के बाद स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने बताया कि मरीज की रिपोर्ट नेगेटिव आई है. अभी तक नूंह जिले में एक भी कोरोना वायरस का मामला सामने नही आया है. स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों द्वारा कुछ लोगों के सैंपल लेकर लैब में टैटिंग के लिए भेजे गए थे. लेकिन उन सबकी रिपोर्ट नेगेटिव आई है. नूंह जिले के लोगों के लिए यह राहत भरी खबर सामने आई है.

गौरतलब है कि रविवार को पुनहाना से एक 32 वर्षीय संदिग्ध मरीज का मामला सामने आया था. एहतियात के तौर पर मरीज के कमरे को सील कर दिया गया. चिकित्सकों ने मरीज के मौहल्ले में जाकर लोगों को सावधानी बरतने और मरीज के परिवार से नहीं मिलने की सलाह दी है.

नूंह में कोरोना वायरस के संदिग्ध मरीज की रिपोर्ट आई नेगेटिव

स्वास्थ्य विभाग ने संदिग्ध मरीज के कमरे को सील कर आस पास के लोगों को सावधानी बरतने को कहा है.

वहीं संदिग्ध मरीज की रिपोर्ट नेगेटिव आने के बाद मौहल्ले के लोगों ने राहत की सांस ली. बताया जा रहा है कि रिपोर्ट सामने आने के बाद भी संदिग्ध मरीज के परिवार के अन्य लोगों को एहतियात के तौर पर करीब 14 दिन तक आइसोलेट किया जाएगा.

वहीं पलवल से आए कोरोना वायरस के संदिग्ध मरीज देशराज मंगला पुत्र हरिचंद उम्र 68 की रिपोर्ट पॉजिटिव मिली है. स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक पॉजिटिव मरीज का दूसरा सैंपल लिया जा रहा है . जिससे पुणे की प्रयोगशाला में भेजा जाएगा.

ये खबर भी पढ़िए :फरीदाबादः लॉकडाउन की उड़ी धज्जियां, सड़कों पर निकलने से नहीं माने लोग

फिलहाल कोरोना पॉजिटिव मरीज का इलाज नूंह जिले के नल्हड़ मेडिकल कॉलेज में चल रहा है. जो पलवल जिले में मिला है.डॉक्टरों के मुताबिक मरीज 17 मार्च को दुबई से दिल्ली लौटा था. और 21 मार्च को पलवल के सरकारी अस्पताल में भर्ती हुआ था. जिसे पलवल से रेफर करने के बाद नूंह के नल्हड़ मेडिकल कॉलेज में 22 मार्च को भर्ती किया गया था. स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी लगातर लोगों से सावधान रहने की सलाह दे रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details