हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

नूंह में फिर फैलने लगा कोरोना संक्रमण, शनिवार को आए 12 नए केस - नूंह कोरोना वायरस नए केस

नूंह में शनिवार को मिले 12 केस में से आठ केस सिर्फ बूचड़खाना में काम करने वाले लोग बताए जा रहे हैं. यहां रोज बड़ी तादात में पशु व्यापारी आते हैं.

corona virus cases spreading again in nuh
नूंह में फिर फैलने लगा कोरोना संक्रमण

By

Published : Jun 6, 2020, 10:37 PM IST

नूंह:जिले में जमातियों से फैले संक्रमण से निजात मिला, तो स्थानीय निवासियों ने राहत की सांस ली, लेकिए एक बार फिर जिले में कोरोना संक्रमण फैलने लगा है. शनिवार को नूंह जिले में कोरोना के 12 नए केस सामने आए हैं. जिसे इलाके लोगों की चिंता बढ़ गई है.

बूचड़खाने से फैला संक्रमण

इसके साथ ही 20 मरीजों को होम आइसोलेट किया गया है. जबकि 05 मरीज जिला कोविड केयर सेंटर तथा 02 जिला कोविड हैल्थ केयर सेंटर में उपचाराधीन है. शनिवार को मिले 12 केस में से आठ केस सिर्फ बूचड़खाना में काम करने वाले लोग बताए जा रहे हैं. बता दें कि फेयर एक्सपोर्ट्स प्राइवेट लिमिटेड सटरपुरी में सैकड़ों लोग काम करते हैं. इस बूचड़खाने के बाहर सैकड़ों पशु व्यापारी रोजाना आते जाते हैं. यहां बड़ी तादाद में कमीशन खोर मोटी कमाई के चक्कर में रहते हैं. ऐसे में बूचड़खाना इलाके में कोरोना बम का काम कर सकता है.

कुल 27 एक्टिव केस

नूंह जिले में करीब 6852 लोगों को सर्विलांस पर रखा गया है. जिनमें से 4176 लोगों को सर्विलांस पीरियड पूरा हो चुका है. अब सर्विलांस पर 2736 लोग रखे गए हैं. इसके अलावा स्वास्थ्य विभाग ने अब तक 5891 लोगों के सैंपल लेकर जांच के लिए पीजीआई रोहतक में गुरुग्राम के एक निजी लैब में भेजे.

फिलहाल 5622 की रिपोर्ट नेगेटिव आ चुकी और 97 रिपोर्ट पॉजिटिव आ चुकी है. 66 लोग स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हो चुके हैं. सीएमओ ने कहा कि जिले में अब 27 एक्टिव केस है. अभी 167 लोगों के सैंपल की रिपोर्ट आना बाकी है.

ये भी पढ़ें:सोनाली फोगाट प्रकरण को लेकर शहर-शहर प्रदर्शन, पक्ष-विपक्ष दोनों खिलाफ

ABOUT THE AUTHOR

...view details