नूंह:कोविड-19 वैक्सीन को लेकर पूरे भारत में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा आगामी 16 जनवरी को लॉन्च का प्रोग्राम रखा गया है. हरियाणा के करीब 111 सेशन साइट पर वैक्सीनेशन शुरू होगी. वहीं नूंह जिले की चार सीएचसी को इसके लिए चुना गया है. ये जानकारी स्वास्थ्य विभाग के डिप्टी सिविल सर्जन डॉक्टर बसंत दुबे ने दी.
डॉक्टर बसंत दुबे ने बताया कि जल्द ही नूंह जिले में सरकार द्वारा वैक्सीन आने की उम्मीद है. वैक्सीन को लेकर नूंह स्वास्थ्य विभाग द्वारा पूरी तैयारियां कर ली गई हैं. कर्मचारियों की ड्यूटी लग दी गई है. डॉ. बसंत दुबे ने बताया कि वैक्सीनेशन के प्रथम चरण में आंगनवाड़ी वर्कर, आशा वर्कर, डॉक्टर और स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों को कोरोना वैक्सीन के टीके लगाए जाएंगे.