हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

नूंह जिले के 4 सीएचसी पर होगी कोरोना वैक्सीनेशन, स्वास्थ्य विभाग पूरी तरह से तैयार

16 जनवरी से देश में कोरोना वैक्सीन के टीके लगाए जाएंगे. हरियाणा में 111 सेंटर पर टीकाकरण होगा. नूंह जिले में 4 सीएचसी को इसके लिए चुना गया है.

नूंह कोरोना वैक्सीन टीकाकरण
नूंह कोरोना वैक्सीन टीकाकरण

By

Published : Jan 10, 2021, 4:42 PM IST

नूंह:कोविड-19 वैक्सीन को लेकर पूरे भारत में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा आगामी 16 जनवरी को लॉन्च का प्रोग्राम रखा गया है. हरियाणा के करीब 111 सेशन साइट पर वैक्सीनेशन शुरू होगी. वहीं नूंह जिले की चार सीएचसी को इसके लिए चुना गया है. ये जानकारी स्वास्थ्य विभाग के डिप्टी सिविल सर्जन डॉक्टर बसंत दुबे ने दी.

नूंह जिले के 4 सीएचसी पर होगी कोरोना वैक्सीनेशन, देखें वीडियो

डॉक्टर बसंत दुबे ने बताया कि जल्द ही नूंह जिले में सरकार द्वारा वैक्सीन आने की उम्मीद है. वैक्सीन को लेकर नूंह स्वास्थ्य विभाग द्वारा पूरी तैयारियां कर ली गई हैं. कर्मचारियों की ड्यूटी लग दी गई है. डॉ. बसंत दुबे ने बताया कि वैक्सीनेशन के प्रथम चरण में आंगनवाड़ी वर्कर, आशा वर्कर, डॉक्टर और स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों को कोरोना वैक्सीन के टीके लगाए जाएंगे.

ये भी पढे़ं-16 जनवरी से शुरू होगा टीकाकरण अभियान, राज्य के तीन वर्गों के 67 लाख लोगों को लगाई जाएगी वैक्सीन

उन्होंने बताया कि इन सभी टीके लगवाने वाले लोगों की डिटेल पोर्टल पर भी उपलब्ध होगी. साथ ही जो टीमें कोरोना वैक्सीन के टीके लगाएंगी उनको पूरी तरह से प्रशिक्षित किया गया है. उन्होंने कहा कि मास्क लगाना, सोशल डिस्टेंसिंग का ख्याल रखना और साबुन से हाथों को बार-बार धोना अभी भी लोगों को जारी रखना होगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details