नूंह:जिले में कोरोना वैक्सीनेशन काफी कम हो रहा है. वैक्सीनेशन का धीमी गति से होना एक चिंता का विषय बना हुआ है. अधिकतर लोग वैक्सीनेशन को लेकर जागरूक नहीं हैं. स्वास्थ्य विभाग लगातार कोशिश कर रहा है कि ज्यादा से ज्यादा लोगों को कोरोना की वैक्सीन दी जाए, लेकिन अभी तक हालात जस के तस बने हुए हैं. ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन भी एक बड़ी वजह है जिससे वैक्सीनेशन कम हो रहा है.
स्वास्थ्य विभाग के सामने चुनौती! नूंह में कैसे बढ़ाएं कोरोना वैक्सीनेशन की रफ्तार? स्वास्थ्य विभाग टीकाकरण में तेजी लाने के लिए गांव-गांव का दौरा कर रहा है, बावजूद इसके टीकाकरण रफ्तार नहीं पकड़ पा रहा. डिप्टी सिविल सर्जन डॉ. बसंत दुबे ने बताया कि ऑनलाइन पोर्टल को उतना इस्तेमाल इस जिले में नहीं किया जा रहा. उन्होंने कहा कि लोग उसके लिए सीएससी सेंटर की मदद भी ले सकते हैं.
ये भी पढे़ं-हरियाणा के इस बाल सुधार गृह में फूटा कोरोना बम, एक साथ मिले 25 केस
उन्होंने कहा कि सबसे खास बात तो ये है कि 18-44 वर्ष के लोगों को टीकाकरण ऑफलाइन नहीं हो सकता और ऑनलाइन टीकाकरण का लाभ नूंह के लोगों से ज्यादा दिल्ली तक के लोग उठा रहे हैं. दिल्ली में टीकाकरण कराने के लिए भीड़-भाड़ है, इसलिए वहां तक के लोग नूंह में टीकाकरण कराने के लिए आ रहे हैं.
जिला नोडल अधिकारी ने कहा कि इसके लिए पहले ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कराया जाता है और बाद में अपॉइंटमेंट ली जाती है. इसके लिए स्वास्थ्य विभाग स्लॉट खोल रहा है. लिहाजा रजिस्ट्रेशन कराने वाले लोग अपने नजदीकी पीएचसी-सीएचसी के लिए अपॉइंटमेंट ले सकते हैं और आसानी से टीकाकरण करवा सकते हैं.
ये भी पढे़ं-इस जिले के गांवों में तेजी से फैल रहा कोरोना, ग्रामीणों ने की जल्द वैक्सीनेशन करवाने की मांग