नूंह:अगस्त के अंत तक भारत में कोरोना की तीसरी लहर (corona third wave) आ सकती है. तमाम एक्सपर्ट और हेल्थ मिनिस्ट्री ने इसे लेकर लोगों को आगाह किया है, लेकिन इन तमाम बातों को दरकिनार करते हुए हरियाणा के नूंह जिले में लोग बैखौफ बकरीद ( bakrid 2021) की तैयारियों में जुटे हैं.
मुस्लिमों के सबसे बड़े त्यौहारों में से एक बकरीद की तैयारियों जोरों पर हैं. जिसकी झलक नूंह में भी देखी जा सकती है. बाजारों में भारी भीड़ ( crowd nuh market) देखने को मिल रही है. इस दौरान ना लोग मास्क पहने नजर आ रहे हैं और ना ही सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान रखा जा रहा है.
तीसरी लहर से पहले बैखौफ ईद की तैयारियों में जुटे लोग जब इस बारे में खरीददारी करने आए लोगों से बात की गई तो उन्होंने कहा कि पिछली बार उन्होंने ईद लॉकडाउन में बनाई थी, लेकिन इस बार सरकार की ओर लॉकडाउन में छूट दी गई है. ऐसे में वो बकरीद की शॉपिंग करने बाजार आए हैं.
ये भी पढ़िए:हरियाणा में लोगों की ये लापरवाही कोरोना की तीसरी लहर को दे रही दावत, कहीं भारी ना पड़ जाए
नूंह के दुकानदारों ने कहा कि वो लोग तो मास्क पहनते हैं, लेकिन ग्राहक बिना मास्क के ही दुकान पर आता है. जब वो ग्राहकों को मास्क पहनने के लिए कहते हैं तो ग्राहक उल्टा उन्हीं का मजाक उड़ाते हैं. ये जानते हुए भी कि ये मजाक उन्हें महंगा भी पड़ सकता है.
ये भी पढ़िए:परिजन अपने चहेतों की टेंशन ना लें, कोरोना अस्पताल से 24 घंटे मरीज को देख सकेंगे लाइव
गौरतलब है कि देश में कोरोना वायरस की दूसरी लहर के खत्म होते ही अब तीसरी लहर का खतरा मंडराना शुरू हो गया है. इंडियन कांउसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च (ICMR) के डिवीजन ऑफ एपिडेमियोलॉजी एंड कम्युनिकेबल डिजीज के प्रमुख डॉक्टर समीरन पांडा ने कहा है कि अगस्त के अंत तक देश में कोरोना की तीसरी लहर आ सकती है. उन्होंने राज्यों को पहले से ज्यादा सतर्क रहने की चेतावनी भी दी है. इसके बाद भी लोग तीसरी लहर को लेकर लापरवाह नजर आ रहे हैं.