नूंहःहरियाणा की नूंह जिले में सबसे ज्यादा कोरोना पॉजिटिव केस सामने आए हैं. जिसके बाद हरियाणा सरकार ने इस जिले को करीब 1500 रैपिड डायग्नोस्टिक किट (आरडीटी) किट उपलब्ध कराई है. इस किट की खासियत है कि लैब टेक्नीशियन लेवल पर ही इसकी जांच 15-20 मिनट में की जा सकती है. जिला नोडल अधिकारी डॉ. अरविंद कुमार ने कहा कि इस किट से उन्हीं लोगों का टेस्ट किया जाता है. जिनमें बुखार, खांसी, गले में दर्द के लक्षण 7 दिन से ज्यादा समय से हों.
सोमवार को 48 लोगों के हुए टेस्ट
ऐसे लोगों का आरडीटी किट की मदद से दो प्रकार का टेस्ट आईजीएम और आईवीपी टेस्ट किया जा सकता है. लैब टेक्नीशियन और रोडवेज बसों में गांव-गांव जाकर जांच कर रही टीमों को इस किट के बारे में प्रशिक्षण दिया जा चुका है. टेस्ट किट के जरिए हरियाणा में नूंह जिले में सोमवार को 48 लोगों के टेस्ट किए गए. सभी 48 लोगों के सैंपल नेगेटिव आए हैं.
15 मिनट में मिलते हैं रिजल्ट
किट से जिन लोगों का सैंपल लिया जाता है, अगर पॉजिटिव पाए जाते हैं. तो 14 दिनों के लिए उन्हें आइसोलेशन में रखा जाता है. आईजीएम टेस्ट ताजा इंफेक्शन से संबंधित लोगों का लिया जाता है और आईवीपी उन लोगों का टेस्ट है, जिनमें लक्षण रहे हैं और वह अब ठीक है. पीएचसी लेवल पर भी लैब टेक्नीशियन उंगली से ब्लड लेकर इस जांच को ले सकते हैं. जिसका नतीजा पर 15- 20 मिनट में सामने आ जाता है.